अपना शहर चुनें

बाराबंकी : ईएमटी की सूझ-बूझ से एंबुलेंस में कराया महिला का सुरक्षित प्रसव

रामसनेहीघाट बाराबंकी। ब्लॉक बनिकोडर अंतर्गत ख़रीकाफूल निवासनी सुशीला पत्नी राम बहादुर 30 वर्षीय को अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिस पर आशा के द्वारा 102 पर कंट्रोल रूम फोन किया गया। कुछ मिनटों के अंदर ही रामसनेहीघाट की एंबुलेंस यूपी 32 ईजी 0939 उनके पास पहुंची और प्रसूता को लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली कुछ ही दूरी पर महिला को प्रसव पीड़ा तेज होने लगी। जिस पर 102 एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन नीरज मौर्य व पायलट देशराज द्वारा एंबुलेंस सड़क के किनारे रोक कर  मरीज के साथ महिला की सहायता से  प्रसूता का प्रसव कराया गया। तदोपरांत इनको नजदीकी हॉस्पिटल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राम सनेही घाट में लाकर भर्ती कराया गया।

जहां पर मौजूद चिकित्सक शशिबाला ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया। तदुपरांत एंबुलेंस ईएमटी नीरज मौर्य ने इसकी 108 व 102 एंबुलेंस के जिला प्रभारी अवनीश सिंह को दी गई।जिला प्रभारी अवनीश सिंह ने इनकी प्रशंसा की।

खबरें और भी हैं...