एसडीएम और अपर पुलिस अधीक्षक ने मस्जिदो की सुरक्षा का लिया जायजा, बाजारों में किया पैदल मार्च

भास्कर समाचार सेवा

हाथरस/सिकन्दराराव। कल शुक्रवार को होने वाली नमाज को लेकर एसडीएम और अपर पुलिस अधीक्षक ने मस्जिदो की सुरक्षा का जायजा लिया और बाजारों में पैदल मार्च किया।
बता दें की पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पुरदिलनगर कस्बे में मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों के द्वारा जुलूस निकालकर पुतला दहन किया गया था और जमकर पथराव किया गया था। जिसमें पुलिस के द्वारा 100 अज्ञात और 35 नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर 55 लोगों को जेल भेज दिया गया है। कल भी शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा होनी है जिसको लेकर प्रशासन काफी सतर्क है सभी मस्जिदों पर नोडल अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं। जिनकी जिम्मेदारी है अपने क्षेत्र की मस्जिद में शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज को संपन्न कराने की। इसी के चलते सिकन्दराराव कोतवाली क्षेत्र की मस्जिदो का अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार के द्वारा निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है और सभी से शांतिपूर्ण माहौल में नमाज अदा करने की अपील की गई है। साथ ही कस्बे के बाजारों और गलियों में पैदल मार्च कर सभी से वार्ता की गई, वही पुरदिलनगर की मस्जिदों का सिकंदराराव एसडीएम अंकुर वर्मा और चौकी इंचार्ज सोनू राजौरा के द्वारा निरीक्षण कर सभी से वार्ता कर शांतिपूर्ण माहौल में कल जुमे की नमाज अदा करने की अपील की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें