
नाबलिग बच्चोें का काम करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
भास्कर ब्यूरो
बीसलपुर-पीलीभीत। सरकार शिक्षा के दीप जलानें को प्रयासरत है। वहीं दूसरी ओर मजदूरी में गोलमाल करने की नियत से प्रधान व ग्राम अधिकारी नाबालिग बच्चों से मजदूरी करा रहे है। बीसलपुर की ग्राम पंचायत बहादुरपुर में एक वीडियो वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार बालश्रम पर रोक लगाने को लेकर प्रयासरत है। मगर उनके ही नुमाइंदे इसका मजाक बनाने में लगे है। ठेकेदार चंद रूपयों को बचाने के चक्कर में मानकों की जमकर अवहेलना करने में लगे हुए है। अभी हाल में ही बरखेडा ब्लॉक की एक ग्राम पंचायत का वीडियो वायरल हुआ था। अब बीसलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत रूरिया की एक वीडिओ वायरल हो रहा है। वीडियो में गांव में नाला निर्माण का काम दिखाया गया। इसके साथ ही नाला निर्माण में एक नाबलिग बच्चे से काम कराया जा रहा है। जिसका गांव के ही एक युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वारयल कर दिया है। अब देखना है कि अधिकारी किस तरह की कार्रवाई करते है। मामले में जब ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मामले जानकारी की जाएगी और ठेकेदार से इसका जबाब मांगा जाएगा। खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नही है। जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी।










