जुमे की नमाज को लेकर धर्मगुरूओं के साथ विकास भवन प्रेरणा हाल में हुई पीस कमेटी की बैठक

धर्मगुरु जिले में अमनचैन कायम रखने में प्रशासन का सहयोग करें – डीएम

भास्कर समाचार सेवा
इटावा। जुमे की नमाज को लेकर सभी धर्मगुरूओं के साथ विकास भवन के प्रेरणा सभागार में जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह द्वारा संयुक्त रूप से बैठक कर धर्मगुरूओं से जिले में शान्ति व्यवस्था, कानून व्यवस्था कायम रखने मे सहयोग करने की अपील करते हुए सभी सम्प्रदायों के सभ्रान्त नागरिकगणों से कहा कि आप लोग जुमे के दिन ऐसा कोई कृत्य न करें जिसके माहौल खराब हो।
उन्होंने कहा कि जनपद में अमन चैन कायम रखने के लिए लगातार भ्रमण किया जा रहा है ताकि जनपद में अमन चैन कायम रहे। उन्होने कहा कि मैं पूरी तरह से आवश्वत करता हूं कि किसी बेगुनाह को कोई परेशानी नहीं होगी। डीएम ने पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित सभी सम्प्रदायों के सभ्रान्त नागरिको, सभी धर्मगुरूओं,व्यापर मण्डलों के पदाधिकारियो से कहा कि कोई विवादित बयान न दें, कोई भी विवादति बयान अनुकरणीय नहीं है। टिवटर का प्रयोग जिम्मेदारी पूर्वक करें वह प्रसंशनीय होता है। उन्होने कहा कि जुमे के दिन जनपद में दुकान बन्द करने की कोई सूचना नही की गयी है, दुकानदार स्वेच्छा से अपनी दुकान बन्द कर जुमे की नमाज पढ़ने जाये या खोलकर जायें यह उनके ऊपर निर्भर है, अफवाहों से सावधान रहें, अफवाह फैलाने वालो पर सख्ती से कार्यवाही होगी, किसी बेगुनाह को कोई दिक्कत नहीं होगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने कहा कि होली का त्योहार, जुमे की नमाज,ईद का त्योहार एक साथ हुए है आप सभी लोगों द्वारा सभी त्योहार आपसी भाईचारे, सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाये गये हैं जनपद में कहीं पर किसी प्रकार की कोई घटना नही हुई। आप लोग उसी प्रकार गंगा जमुनी की तहजीब को कायम रखते हुए जुमे की नमाज अदा करें। पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद फुरकान अहमद ने कहा कि इटावा गंगा जमुनी की तहजीब है, जनपद में अमन चैन बरकरार रहेगा, हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि जिला प्रशासन का सहयोग करें। हमें कितनी भी कुर्बानी देनी पडे़ जनपद का सौहार्द बिगड़ने नहीं दिया जायेगा। यदि कहीं कोई समस्या आयी तो लोगों को समझा बुझाकर समाधान किया जायेगा। उन्होने कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं होता, हम मानवता के लिए खड़े है।
बैठक का संचालन एडीएम ने किया। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि फुरकान अहमद, ईओ नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी, हाफिज मोहम्मद अहमद, हाजी गुड्डू मंसूरी, अब्दुल हन्नान मंसूरी, आलोक दीक्षित, कामिल कुरैशी, ओम रतन कश्यप, मौलाना तारिक शमसी, मुमताज चौधरी, हनी वारसी, सुशांत दीक्षित, विनीत पांडे, डॉ. काले खान, हाफिज हनीफ, शिवा ठाकुर, इसरार अहमद, आकाशदीप जैन समेत कई थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर डिजिटल

मसरुर खान इटावा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें