सिकंदराराव में आज जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट

डीएम और एसपी ने मुस्लिम समाज के लोगों के साथ थाने में की बैठक

एसडीएम अंकुर वर्मा मुस्लिम बस्तियों में जाकर कर रहे शांति की अपील

चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों की नजर से हो रही निगरानी

दैनिक भास्कर/पवन पुण्ढ़ीर

हाथरस/सिकन्दराराव। पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पुरदिलनगर कस्बे में उपद्रव हो गया था। जिस की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रशासन एकदम अलर्ट मोड पर है और सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गये हैं। लगातार मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं से जहां बैठकों का दौर जारी है। वहीं इसी क्रम में जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के द्वारा कोतवाली सिकंदराराव में मुस्लिम समाज के वरिष्ठ जनों और धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण माहौल में नमाज अदा करने की अपील की गयी है। वहीं सख्त लहजे में दिशा निर्देश दिए गये हैं। इसके साथ ही सिकंदराराव एसडीएम अंकुर वर्मा सुबह से ही मुस्लिम बस्तियों में जाकर जहां धर्म गुरुओं और मुस्लिम समाज के लोगों से संपर्क कर लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में नमाज अदा करने की अपील कर रहे हैं वहीं मस्जिदों पर जाकर भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में प्रशासन के द्वारा सिकंदराराव कस्बे में मस्जिदों, घनी आबादी, भीड़भाड़ वाले बाजारों और मेन रोड पर 60 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। जिससे किसी भी प्रकार की गतिविधि उनकी नजर से छुप ना सके। वही मस्जिदों के मुतवल्लियों ने भी मस्जिदों के बाहर नोटिस चस्पा कर दिए हैं कि नमाज के दौरान कोई भी तकरीर नहीं देगा अगर कोई तकरीर देता है तो कार्रवाई का स्वयं जिम्मेदार होगा। कुल मिलाकर प्रशासन बहुत सख्त मूड में है और कहीं भी लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं रहने देना चाहता है। जिससे पिछले शुक्रवार की घटना की सिकंदराराव क्षेत्र से लेकर जिले में पुनरावृति हो सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें