भास्कर समाचार सेवा
कासगंज। संवेदनशील जिलों की श्रेणी में शुमार कासगंज जिले में जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न हो गयी, 8 जोन 4 सेक्टर में बांटे गए शहर में खाकी का चप्पे-चप्पे पर पहरा रहा।
शुक्रवार सुबह से ही कासगंज शहर को प्रशासन ने 4 सेक्टर में विभाजित कर जिम्मेदारों की जिम्मेदारी तय कर दी थी। आशंकित जगहों पर एवं मस्जिदों के पास पुलिस का सख्त पहरा बैठा दिया गया।
डीएम हर्षिता माथुर संग एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे कल से ही कासगंज की सड़कों पर खूब पसीना बहा रहे थे, कल शहर में फ्लैग मार्च कर एसपी ने सख्त लहजे में चेतावनी दी थी कि अगर कानून व्यवस्था को हाथ में लेने का प्रयास किया तो परिणाम भयंकर होंगे।
आज जुमे की नमाज से पहले डीएम और एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं शहर की सोरों गेट पुलिस चौकी पर स्वयं बैठकर जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराई ।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ मेला के लिए बहराइच को मिली 30 बस, 2 यात्री पर एक यात्री को निशुल्क यात्रा
बहराइच, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
लखनऊ में परंपरागत खेल प्रतियोगिता : महिला-पुरुष के बीच मुकाबला
लखनऊ, उत्तरप्रदेश