धानेपुर,गोंडा। शुक्रवार को जिला लखीमपुर खीरी के एक गरीब मजदूर परिवार सात सदस्यों के भटकते हुए कस्बा बग्गी रोड में की सूचना मिली इस सूचना को अत्यंत गंभीरता एवं संजीदगी से लेते हुए संजय कुमार गुप्ता प्रभारी निरीक्षक थाना धानेपुर ने कस्बा बग्गी रोड के बीट पुलिस अधिकारी हेड कांस्टेबल डी एन सिंह व हेड कांस्टेबल विपिन सिंह व महिला कांस्टेबल सपना सिंह व प्रीति कौशल को तत्काल मौके पर जाकर आर्थिक रूप से मदद कर गंतव्य स्थान पर रवाना करने का निर्देश देते हुए भेजा।
कस्बा बग्गी रोड में पहुंचकर हेड कांस्टेबल डी एन सिंह और उनकी टीम ने सबसे पहले सोनू लोध पुत्र बेचेलाल उम्र 36 वर्ष एवं उनकी पत्नी किरण देवी उम्र 32 वर्ष एवं उनके बच्चे रोशनी, पिंकी, आरती, कोमल, प्रिया को जलपान कराया। जलपान कराने के बाद पता पूछने पर उन्होंने बताया कि हम लोग सिसैया थाना धौरहरा जिला लखीमपुर के निवासी हैं। हम सभी लोग रोजी रोजगार के तलाश में थाना मोतीगंज गोंडा के करौंदा गांव में आए हुए थे।
मजदूरी करने के बाद जो पैसा मिला था वह सभी रुपया पैसा बीवी के इलाज में खर्च हो गया। अब हम लोग के पास भोजन करने का और अपने घर तक पहुंचने का किराया नहीं है। इन बातों को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए हेड कांस्टेबल डी एन सिंह के द्वारा किराया व भोजन के लिए आर्थिक मदद दिया गया। इसको देख कर कस्बा बग्गी रोड के अन्य सम्मानित लोगों ने भी गरीब मजदूर परिवार के मदद के लिए आगे आए। धानेपुर पुलिस के द्वारा कस्बा बग्गी रोड से लखीमपुर खीरी जाने के वास्ते ऑटो रिक्शा से बैठा कर गोंडा भिजवाया गया।