एसएसपी ने किया कोतवाली का किया औचक निरीक्षण
गोपाल त्रिपाठी
बडहलगंज, गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने सोमवार को बडहलगंज कोतवाली का औचम निरीक्षण किया। अभिलेखों की जांच पडताल के बाद उन्होंने पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
दिन में एक बजे कोतवाली पहुंचे एसएसपी ने बीट रजिस्टर, अपराध, फ्लाईसीट, समाधान दिवस, आगंतुक रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखो का अवलोकन किया। रजिस्टर के रखरखाव पर नसीहत देते हुए उन्होंने कोतवाली प्रभार चंद्रभान सिंह को निर्देशित किया कि आपरेशन पाठशाला, लूट, डकैती महिला उत्पीड़न, एंटी व्ह्किल जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए। उन्होंने उन गांवों को भी चिन्हित किया जाए जहां कोई अपराध न हुआ हो। ऐसे गांवों को सम्मानित करने का काम किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने आम जनता से मित्रवत व्यवहार करने की सीख मातहतों को दी। इसके अलावा जनसहयोग से चैराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, जनपद की सीमा पर स्थित बडहलगंज-दोहरीघाट पुल पर प्रतिदिन लगने वाले जाम से निजात हेतु ठोस उपाय कर हल्का बीट को और सक्रिय करने का निर्देश दिया। इसके बाद वे मुक्तिपथ पर पहुंचे। जहां पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी, महेश उमर व अन्य लोगों की मौजूदगी में उन्होंने पौधरोपण किया। इस अवसर पर सीओ गोला सतीशचंद्र शुक्ल, कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम राजेश पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।