युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर काटा हंगामा

पुलिस पर गलत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाकर की नारेबाजी

आसपास के कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पंहुची

भास्कर समाचार सेवा

हाथरस/चंदपा। कोतवाली क्षेत्र के गांव मीतई में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर पुलिस पर गलत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाकर नारेबाजी कर जमकर हंगामा काटा। जिसके बाद आसपास के कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पंहुची। और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शान्त किया।
बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के गांव मीतई में गुरूवार की देर रात एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार बैद्य व कोतवाली प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम मौके पर पहुंचे। मृतक के भाई जितेन्द्र पुत्र पोखपाल ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि मेरे भाई भूरा को गांव के पूसी पुत्र कुलदीप, कूकी पुत्र रामप्रकाश, राहुल पुत्र कुलदीप तीन युवक बुलाकर ले गए। जब देर रात मुझे पता चला तो देखा कि मेरा भाई घायल अवस्था में पड़ा है। अतः मेरे भाई के साथ मारपीट की गयी है। जहां अस्पताल में मेरे भाई को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मुकदमा धारा 304 में दर्ज किया। लेकिन जब शुक्रवार को सुरेंद्र उर्फ भूरा का शव गांव पहुंचा तो गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने शव को रोड पर रख दिया और पुलिस के खिलाफ गलत मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। परिजनों का आरोप था कि जब एक आरोपी राहुल गिरफ्तार हो चुका है तो पुलिस ने धारा 302 में मुकदमा दर्ज क्यों नहीं किया। काफी देर तक शव रोड पर रखा रहा। मौके पर सीओ मनोज कुमार, सीओ ब्रह्मा सिंह, सदर पुलिस हाथरस गेट, मुरसान पुलिस, सादाबाद पुलिस व चंदपा पुलिस सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों व परिजनों को समझाने लगी लेकिन परिजन धारा 302 में मुकदमा दर्ज कराने पर अडे रहे। कुछ ग्रामीणों की पुलिस से नौकझोक भी हुई। काफी देर बाद सीओ मनोज कुमार के द्वारा परिजनों को समझाया गया कि धारा 302 में मुकदमा कन्वर्ड हो गया है। जब परिजनों को मुकदमा की कॉपी मिली तब कहीं जाकर शव को हटाया गया। सादाबाद विधायक गुड्डू चौधरी भी मौके पर पहुंच गए और मृतक परिवार से मुलाकात की। कोतवाली प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम ने बताया कि एक आरोपी राहुल पुत्र कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें