शांति के साथ अदा हुई जुमे की नमाज, मुल्क में अमनचैन व आपसी सौहार्द की मांगी गयी दुआ

भास्कर समाचार सेवा
इटावा। जिला प्रशासन एवं शहर की विभिन्न मस्जिदों के इमामों सहित धर्मगुरुओ की अपील के बाद मुस्लिम समाज ने आज जुमे की नमाज अमन शांति के साथ अदा कर एक बार फिर आपसी सौहार्द और अमनचैन की मिसाल पेश की। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन भी शहर में अलर्ट रहा।
नवागन्तक जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय, एसएसपी जयप्रकाश सिंह सहित शहर के धर्मगुरुओं व सम्भ्रांत लोगों ने कल पीस कमेटी की बैठक में जिले की जनता से अफवाहों से बचने, शहर में अमनचैन कायम रखने की अपील की थी आज जुमे के दिन अपील का असर दिखाई दिया कि जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। इटावा की अमन पसन्द जनता ने यह साबित कर दिया कि वह आपसी सौहार्द, भाईचारा और अमनचैन की पक्षधर है। जिले में मुस्लिम समाज ने जिला प्रशासन का पूरा सहयोग किया। शहर की विभिन्न मस्जिदों में मुल्क में आपसी सौहार्द की दुआ हुई। इसी क्रम में घटिया अज़मत अली स्थित मस्जिद पंजतनी में मौलाना अनवारुल हसन जैदी ने जुमे की नमाज के दौरान कहा कि मुल्क का सच्चा वफादार वही है जो मुल्क में अमनचैन और आपसी सौहार्द बनाये रखना चाहता है। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन का धर्मगुरुओं ने पूरा सहयोग किया और जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया।जिलाधिकारी अवनीश राय, एसएसपी जय प्रकाश सिंह, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र सिंह, समेत जिले के आला अधिकारी लगातार भ्रमण कर जिले के शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहे। सीओ सिटी अमित कुमार ने ड्रोन कैमरे से निगरानी की। शहर की मस्जिदों में नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद, हाफिज मो. अहमद, हाजी कमर अब्बास, मुफ़्ती सुब्हान दानिश, मौलाना तारिक शम्सी, राहत अक़ील, शावेज़ नक़वी, कामिल क़ुरैशी, प्रधानाचार्य गुफरान अहमद, हनी वारसी, मुमताज चौधरी, अब्दुल हन्नान मंसूरी, हाजी गुड्डू मंसूरी, हाजी फजल यूसुफ, डॉ. मरगूब अहमद, राहत हुसैन रिजवी आदि ने जुमे की नमाज के दौरान मुल्क में आपसी सौहार्द और अमनचैन की दुआ की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट