गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर किया लोगों को जागरूक

भास्कर समाचार सेवा
डिबाई। राजघाट स्थित गंगाघाट पर एक युवा ने स्वच्छता अभियान चलाकर गंगा घाट की साफ-सफाई कर लोगों को जागरूक किया। युवक ने मां गंगा में विसर्जित की जाने वाली खंडित मूर्तियां, कपड़े, प्लास्टिक, शीशे की मूर्तियां इत्यादि वस्तु बाहर निकालीं। उसने अन्य लोगों को भी गंगा में ऐसी चीजें प्रवाहित न करने की अपील भी की।
बता दें कि राजघाट गंगा घाट पर सैकड़ों श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं। स्नान के दौरान अक्सर श्रद्धालु पूजा अर्चना का बच्चा हुआ सामान भी विसर्जित कर जाते हैं। युवक ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आपकी एक छोटी सी लापरवाही से माँ गंगा का निर्मल जल गन्दा तो होता ही है साथ ही कोई भी व्यक्ति स्नान के दौरान चोटिल हो सकता है। इसीलिए गंगा में कोई भी अवांछित सामग्री प्रवाहित न कि जाए। जिससे माँ गंगा की धारा निर्मल व अविरल बहती रहे। साथ ही गंगा घाट पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को कूड़ेदान रखने के लिए प्रेरित किया। श्री पातालेश्वर समिति राजघाट के संस्थापक पवन शर्मा ने बताया कि दो हफ्ते दिन में एक दिन गंगा घाट पर गंगा स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। इस अवसर पर राहुल निषाद, मनोज निषाद, अजीत निषाद, अनुराग निषाद धर्मेंद्र निषाद,श्रवन निषाद गणमान्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें