जयसिंहपुर-सुल्तानपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की देर रात ससुराल में विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मायके वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल ने स्थिति को संभाल शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की। वही शनिवार की सुबह मायके वालों ने कोतवाली में तहरीर देते हुए दहेज के लिए बेटी का गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाए है।
गौरतलब हो कि जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बाहरपुर कटका गांव निवासी राम मिलन ने बेटी अंजलि की शादी दो साल पहले कारेबन निवासी विपिन अग्रहरि पुत्र स्व. मुन्नू अग्रहरि के साथ की थी। जिसका एक साल का बेटा रुद्र है। आरोप है कि ससुरालीजन शादी के बाद से ही आए दिन बेटी अंजलि को दहेज की मांग कर प्रताडि़त करते रहे।
शुक्रवार की शाम बेटी ने मायके फोन कर दहेज की मांग पर मारने पीटने की बात बताई और बताया कि ससुरालीजन पिकअप खरीदने के लिए दो लाख रुपए की मांग कर रहे हैं और न देने पर घर से निकल जाने की धमकी दे रहे हंै। इस बीच रात करीब आठ बजे ससुरालीजनो ने बेटी अंजलि की गला घोंटकर हत्या कर दी।
मौत की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने इसकी सूचना जयसिंहपुर पुलिस को दी। सूचना पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जयसिंहपुर कोतवाल अजय कुमार द्विवेदी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के पिता राम मिलन ने पति विपिन, सास सतना, जेठ पंकज, धीरज और उनकी पत्नियों बबीता और वंदना के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए जयसिंहपुर कोतवाली में तहरीर देते हुए विधिक कार्यवाही की मांग की है।इस बाबत जयसिंहपुर कोतवाल अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है।