
बेरीनाग। अग्निपथ को लेकर बेरीनाग क्षेत्र में भी युवाओं का आक्रोश सड़कों पर उतर आया। बेरीनाग के विभिन्न क्षेत्रों से आए युवा महाविद्यालय में एकत्र हुए, जहां से बाजार और तहसील कार्यालय तक जुलूस निकाला। युवाओं के द्वारा पहले से विरोध को देखते हुए थानाध्यक्ष हेम चंद्र तिवारी के नेतृत्व में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात था।
जवाहर चौक के पास थानाध्यक्ष हेम चंद्र तिवारी ने युवाओं को समझाने का प्रयास किया और बिना अनुमति के जुलूस न निकालने और विरोध प्रदर्शन न करने को कहा। इस दौरान पुलिसकर्मियों से युवाओं की बहस भी हुई। थानाध्यक्ष के समझाने के बाद युवाओं ने शांतिपूर्ण ढंग से तहसील कार्यालय तक जाने देने की बात रखी।
सैकड़ों की तादाद में युवाओं ने बाजार में भारी बारिश में मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग की। युवाओं का कहना है कि वे कई सालों से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में सरकार ने पुरानी भर्ती को रद कर अग्निपथ योजना शुरू की है, जो युवाओं के साथ सरासर अन्याय और धोखा है। युवाओं ने जल्दी ही टीओडी योजना वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार युवाओं के खिलाफ काम करेगी तो वे पूरे देश भर गांव-गांव में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इसके बाद उन्होंने एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला के माध्यम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
भाजपाइयों का घेराव करने की चेतावनी
बेरीनाग। आक्रोशित युवाओं ने नगर में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के दुकानों के आगे भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की और भाजपा के विधायकों, मंत्रियों और पदाधिकारियों का घेराव करने की बात कही। युवाओं में भाजपा सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिला। वहीं कई पूर्व सैनिकों ने युवाओं के इस आंदोलन का समर्थन भी किया।