चर्चें में दोस्ताना : दोस्त अब्बास को लेकर पीएम मोदी ने लिखा था ये ब्लॉग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त अब्बास की फोटो सामने आई है। खुद पीएम के भाई ने उनकी तस्वीर शेयर की है। अब्बास का जिक्र मोदी ने अपनी मां के 100वें जन्मदिन के अवसर पर लिखे एक ब्लॉग में किया था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा हो रही है। यूजर्स उनके बारे में जानना चाह रहे हैं।

सिडनी में रहते हैं अब्बास

अब्बास गुजरात सरकार के फूड एंड सप्लाई विभाग में काम करते थे। वह कुछ महीने पहले ही रिटायर हुए हैं। अब्बास के दो बेटे भी हैं। बड़ा बेटा गुजरात के मेहसाणा जिले की खेरालू तहसील में रहता है, जबकि छोटा बेटा ऑस्ट्रेलिया में रहता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब्बास फिलहाल अपने छोटे बेटे के साथ सिडनी में रह रहे हैं।

पीएम ने ब्लॉग में किया अब्बास का जिक्र

पीएम मोदी 18 जून को गुजरात के गांधीनगर में अपनी मां के 100वें जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक ब्लॉग लिखा और अपने बचपन के कुछ खास पलों को याद किया। उन्होंने अपनी मां की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। साथ ही अपने बचपन के दोस्त अब्बास का भी जिक्र किया।

पीएम मोदी के घर आए थे अब्बास

पीएम ने कहा कि वह वडनगर में डेढ़ कमरे के घर में पले-बढ़े थे। हमारे घर से थोड़ी दूरी पर एक गांव था, जिसमें उनके पिता के बहुत करीबी दोस्त रहते थे। उनके बेटे का नाम अब्बास था। उसके पिता की असमय मृत्यु के बाद, हमारे पिता अब्बास को घर ले आए और वह हमारे साथ रहने लगे। ​​

पीएम बोले- मां ने कभी अब्बास और अपने बच्चों में भेदभाव नहीं किया

पीएम ने आगे बताया कि अब्बास हमारे घर में रहकर पढ़ाई करते थे। हम सब बच्चों की तरह मां भी अब्बास का बहुत ख्याल रखती थीं। ईद पर मां अब्बास के लिए उनकी पसंद का खाना भी बनाती थी। दूसरों को खुश देखकर मेरी मां को खुशी मिलती थी। उन्होंने कभी अब्बास और अपने बच्चों में भेदभाव नहीं किया।