भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ब्रह्मानंद ने जेई अमल सिन्हा, व टीजी 2 संदीप कुमार, के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए। बता दें कि गांव असलातनगर स्थित बिजली घर तैनात पूर्व में संदीप, टीजी 2 के द्वारा न जाने कितने ही संयोजन लंबी दूरी वह मोटे बकाए पर दिए गए। ऐसा ही एक मामला अभी सामने आया है ।जिसमें अधिशासी अभियंता द्वारा भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्यवाही की गई। जई अमल सिन्हा के द्वारा अरुण कुमार, जलालपुर रघुनाथपुर को 400, मीटर की दूरी पर मोटी रकम लेकर संयोजन देने का मामला सामने आया है ।जिसमें पहले उपरोक्त को एस्टीमेट जमा करने के लिए कहा गया ,जिसमें लगभग 2, से 2.5 लाख रुपए तक जमा होते हैं। परंतु विभाग में सक्रिय दलालों की मिलीभगत से यह संयोजन 25 से 30 हजार रुपए में कर दिया गया । जिसकी दूरी 400, मीटर है।
जबकि उसको कनेक्शन देते समय 40, फुट दूर दिखाया गया है । विभाग द्वारा मात्र 40 मीटर की दूरी पर ही संयोजन देने की नियम है। उन पर लोग पहले भी चेकिंग के नाम पर रुपए लेने के आरोप लगते रहे हैं। इस बारे में सभासद रवि ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया है। वहीं सभासद रवि ने कहा कि अधिकारी इसी तरह कार्य करते रहें तो अधीनस्थ खुद ही सतर्क हो जाते हैं उनकी यह पहल विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली में कुछ सुधार अवश्य लाएगी। अधिशासी अभियन्ता ब्रह्मा नंद ने बताया कि आरोपी कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करा दी है। दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी।