सीतापुर : 250 जोड़ों ने एक दूजे के संग लिए सात फेरे

सीतापुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद सीतापुर के गल्ला मण्डी परिसर में सांसद सीतापुर राजेश वर्मा व जिलाधिकारी अनुज सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का उद्देश्य है गरीब परिवारों बेटियों को शादी के बन्धन में जोड़ा जाये। इससे योजना के अन्तर्गत गरीब परिवारों की बेटियों का अपना घर बस जाये।

राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू ने कहा कि मुख्यमंत्री हर गरीब के उत्थान के लिये कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत मण्डी परिसर में 67 एवं अन्य विकास खण्डों में 183 कुल 250 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ।

अनुसूचित जाति के 196, अन्य पिछड़ा वर्ग के 45, सामान्य वर्ग के 04 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 05 जोडें विवाह के लिये सम्मिलित हुये हैं। उक्त योजनान्तर्गत प्रत्येक जोड़े को धनराशि रू 10000 की महत्वपूर्ण जीचें उपलब्ध करायी जा रही हैं, जिसमें बक्सा, चांदी की पायल, बिछिया, डिनर सेट, प्रेशर कुकर, वर-बधू के कपड़े, सिंगारदान आदि का वितरण किया जा रहा है तथा कन्या के खाते में 35000 रूपये की धनराशि स्थानान्तरित की गयी है।

विवाह होने के दौरान 6000 रूपये की धनराशि प्रति जोड़े पर व्यय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शादी के जोड़े पर कुल 51000 की धनराशि का व्यय किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान विधायक बिसवां निर्मल वर्मा, जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक