अमित शुक्ला
उन्नाव। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत स्थानीय राममूर्ति वेंक्वेट हाल में कुल 12 जोड़ों का आज विधि विधान के साथ जय माल संपन्न कराते हुए विवाह संस्कार पूर्ण हुआ। समारोह में जिला अधिकारी देवेंद्र पांडेय तथा मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने वर वधू को सुखद दांपत्य जीवन का आशीष दिया। समस्त मांगलिक कार्यक्रम उत्साह पूर्ण वातावरण में संपन्न हुए। पालिका सभागार से शहनाई की मधुर धुन और बैंड बाजों के साथ हरदोई उन्नाव राजमार्ग पर भ्रमण से समारोह का शुभारंभ हुआ।
खास बात यह रही कि वर पक्ष की ओर से अगवानी चेयरमैन इजहार खा गुड्डू तथा कन्या पक्ष से अधिशासी अधिकारी मीनू सिंह ने किया। बाद में सभी वर तथा कन्याएं पुष्पों से सुसज्जित मंच पर पहुंची जहां पुरोहित पंडित संदीप दीक्षित के मंत्रोच्चार के साथ वर और कन्या ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई, वही काजी हाफिज शकील अंसारी ने खुतबा पढ़कर निकाह की सभी रस्में अदा कराई। वैवाहिक रस्में अदा करने के बाद जिलाधिकारी श्री पांडेय ने वर वधू को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जिस तरह आज सभी नव दंपति प्रसन्न है, इसी तरह संपूर्ण जीवन में भी समन्वय बनाए रखें। सीडीओ प्रेम रंजन सिंह, उप जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, उप पुलिस अधीक्षक अंबरीश भदौरिया, कोतवाल अरविंद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकांत कटियार, ब्रांड एंबेस्डर धीरेंद्र शुक्ला, भाजपा नेता पुनीत गुप्ता, रविशंकर दीक्षित महंत, सुधीर मिश्रा सिद्धू , हाजी गुड्डू, रविकांत गुप्ता, वरिष्ठ लिपिक रविंद्र कुमार व शिवलाल बाबू तथा राज कुमार देव सहित सभी नागरिकों ने नव दंपतियों के सुखद जीवन की कामना की और आशीर्वचन प्रदान किया। पालिका के आनंद सिंह अर्कवंशी, सुधीर कुमार मिश्र, अनिल कुशवाहा तथा नीरज गौतम सभासदों द्वारा नव दंपतियों को उपहार भी भेंट किए गए। अंत में चेयरमैन गुड्डू तथा ईओ ने दहेज एवं प्रीतिभोज के साथ सभी जोड़ों को भावभीनी विदाई दी।