WEATHER NEWS : राजस्थान के 12 जिलों में जमकर हुई बारिश, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान 12 जिलों में 3 इंच तक बारिश हुई है। अजमेर और सवाई माधोपुर में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया। राहत की बात ये है कि इस सीजन में पहली बार बारिश से बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक हुई है। मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो आज जयपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के कुछ एरिया में भारी बारिश होने की संभावना है।

रविवार को जयपुर में हुई भारी बारिश ने जून माह के एक दिन में हुई बारिश का नौ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जिले में सबसे अधिक 82MM बारिश जयपुर जिले के फुलेरा एरिया में हुई। जयपुर के अलावा अजमेर, बारां, बीकानेर, बूंदी, चित्तोड़गढ़, धौलपुर, नागौर और सीकर जिले एरिया में 2 इंच या उससे ज्यादा बरसात दर्ज हुई। श्रीमाधोपुर, कुचामन, मकरना, किशनगढ़-रेनवाल, सांभर, बज्जू, डूंगरगढ़, बारां और रूपनगढ़ में 60MM से ज्यादा बारिश हुई।

जयपुर में सुबह से रूक-रूक कर बारिश जारी
जयपुर में आज दूसरे दिन भी सुबह से रूक-रूक कर हल्की बारिश हो रही है। इससे पहले रविवार को भी जयपुर में कई जगह तेज बरसात हुई। सड़कों पर सीवर लाइन टूटने से गहरे गड्ढे हो गए। जयपुर में रात का न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इससे पहले कल जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान भी 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। जयपुर में दो दिन से हो रही बरसात और आसमान में बादल छाने के बाद सुबह से ठंडी हवाएं भी चलने लग गई।

बीसलपुर में आया 2 दिन का पानी
इस सीजन बारिश के बाद बीसलपुर बांध में पहली बार पानी की आवक हुई है। जलसंसाधन विभाग के इंजीनियर प्रतीक चौधरी ने बताया कि स्थानीय स्तर पर दो दिन हुई बारिश से बांध में 7 सेमी. पानी की आवक हुई है, जिससे बांध का गेज 309.14 से बढ़कर 309.21 आरएल मीटर पर पहुंच गया है। ये पानी जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों में 2 की दिन की सप्लाई के जितना है।

भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक प्री-मानसून की ऐसी बरसात 21 जून तक राज्य के कई हिस्सों में जारी रहेगी। आज बीकानेर अजमेर और जयपुर और आसपास के जिलों में भी एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। जबकि भरतपुर, कोटा और जोधपुर जिलों के आसपास कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

वहीं, 21 जून को बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 22 जून से प्रदेश में बारिश का दौर धीमा पड़ेगा। 23 जून से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रह सकता है।

12 जिले जहां 25MM से ज्यादा बरसात

एरियाबरसात (MM)
रूपनगढ़ (अजमेर)75
नसीराबाद40
मसूदा37
मंगलीयावास33
पुष्कर33
अजमेर शहर38.4
सोडावास (अलवर)52
मंगरोल (बारां)44
किशनगंज39
उम्मेदसागर25
बारां शहर68
बज्जू (बीकानेर)67
डूंगरगढ़61
खाजूवाला48
लूनकरणसर44
पूंगल32
छतरगढ़28
हिंडौली (बूंदी)57
केशवाराय पाटन38
गुढा डेम31
तालेड़ा31
बूंदी शहर27
भैंसरोडगढ़ (चित्तौड़गढ़)50
बेंगू48
दौसा25
सरमथुरा (धौलपुर)56
फुलेरा (जयपुर)82
सांभर70
किशनगढ़-रेनवाल62
चौंमू49
जमवारामगढ़40
नरैना36
जोबनेर34
बस्सी27
दूदू25
सांगोद (कोटा)57
चेचट46
कानावास46
कोटा शहर32
मकराना (नागौर)76
कुचामन63
डीडवाना61
नावां57
खींवसर49
नागौर शहर34
चौथ का बरवाड़ा (सवाई माधोपुर)33
श्रीमाधोपुर (सीकर)68
सीकर शहर39
नीमकाथाना25

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें