आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा क्षेत्र में स्थित एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं एक माह से परेशान है लोग
(क़ुतुब अंसारी/ शकील अंसारी
बलहा ( बहराइच ) इन दिनों जाड़े का मौसम है इस मौसम में अक्सर कुत्ते आपा खो देते हैं इनमें बहुत से दरिंदे कुत्ते इंसानों को जगह जगह काट कर परेशान करते हैं ऐसी स्थिति से निपटने के लिए भारत सरकार ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटी रेबीज इंजेक्शन की व्यवस्था कराई है इसके बावजूद नानपारा में 1 महीने से एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं है कुत्ता काटे हुए लोग दर-दर भटक रहे हैं किसी को बहराइच भेजा जा रहा है तो किसी को अपने सेटिंग वाले मेडिकल पर भेज कर ₹360 का इंजेक्शन दवा दिलाई जा रही है
ऐसे में क्षेत्र की जनता परेशान हैं शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों को बुलाया गया था इंजेक्शन लगेंगे परंतु आज भी इंजेक्शन नहीं है जिसके कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन किया और सरकार से मांग की है कि तत्काल इंजेक्शन उपलब्ध कराया जाए इंजेक्शन उपलब्ध होने की दशा में ककरी में एक महिला की मौत हो चुकी है l
स्वास्थ्य केंद्र पर जब पत्रकार पहुंचा वहां देखा की भारी संख्या में लोग एकत्रित हैं और डाक्टरों की बुराई कर रहे हैं लोगों का कहना है कि कोई 1 महीने से कोई 15 दिन से लगातार स्वास्थ्य केंद्र पर आते हैं और इंजेक्शन नहीं लग पाता उन्हें शुक्रवार और मंगलवार आदि की तारीखें बताई जाती परंतु इंजेक्शन नहीं लगता इन पीड़ितों में कैलाश 60 वर्ष पुत्र बैजनाथ निवासी सर्रा शहर तुन 40 वर्ष पत्नी साकिर निवासी सुक्खा पुरवा अशोक 12 वर्ष पुत्र मुखिया निवासी जुबली गंज नानपारा मेहंदी हसन पुत्र चुना निवासी जुबली गंज रहमतुल्ला 40 पुत्र हबीब गुलाल पुरवा नीरज 8 वर्ष एवं दीपांशु 4 वर्ष पुत्र नरेश निवासी पथरिया अपनी माता के साथ खड़े थे
युसूफ 35 वर्ष पुत्र जिब्रील निवासी गुलाल पुरवा नजन 15 वर्ष पुत्र गनी गुलाल पुरवा सुभानी 10 वर्ष पुत्र कैसर हुसैन प्रेम नगर नन्नू 60 वर्ष पुत्र कल्लू शंकरपुर 9 + 30 वर्ष कुद्र कुर्बान अली ग्राम मधुबन चांदनी पुत्री शलारू ककरी निसार 6 वर्ष पुत्र राधेश्याम निवासी इसलिए टन गंज महफूज 20 वर्ष पुत्र यासीन निवासी सिंदूरी मोहम्मद उस्मान पुत्र ताहिर निवासी आ गया छंगा 12 वर्ष पुत्र पशु राम निवासी सुल्तानगंज सफी कुल 60 वर्ष पत्नी सलीम खान निवासी माझी इमरान खान पुत्र सुफियान ग्राम मटन सोनू खान छह पुत्रों आसिफ खान ग्राम बेलवा मोइनुद्दीन 35 वर्ष पुत्र सांगली ग्राम जमुई पुरवा अलीला पुत्र अंगना 45 वर्ष निवासी ग्राम बेलवा कुसमा देवी 30 वर्ष पत्नी तालुकदार मेनिया इसहाक 12 वर्ष पुत्र मुबारक निवासी अशरफा केशो राम 5 वर्ष पुत्र वधू निवासी शाला साल या 10 वर्ष पुत्री जहीरूद्दीन निवासी वन कुड़ी सत्तार 60 वर्ष मुन्ना निवासी ग्राम पथरिया राहु 35 वर्ष पुत्र असगर अली निवासी बनकटवा आदि कुत्ता काटने के पीड़ित हैं परंतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा के डॉक्टर इन गरीबों की समस्या का समाधान कर पाने में असमर्थ हैं
जबकि ग्राम का ग्रीन निवासी जगदीश की पत्नी कुत्ता काटने की वजह से मर चुकी है इस संबंध में स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर चंद्रभान से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि 1 महीने में मात्र तीन इंजेक्शन प्राप्त हुए हैं और एक्शन लाने का प्रयास किया जा रहा है और वह वहां पर नहीं है मीटिंग में है जब सीएमओ अरुण लाल पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया की उनकी जानकारी में आया है जल्द से जल्द कल तक इंजेक्शन नानपारा में मुहैया हो जाएंगे