गोपाल त्रिपाठी
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विराट किसान रैली ऐतिहासिक होगी। इस रैली से प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। उन्होंने सभी मंत्रियों, सांसदों एवं विधायकों एवं पार्टी पाधिकारियां से रैली में ज्यादा से ज्यादा किसानों को शामिल कराने का आह्वान किया।
वे 23-24 फरवरी को गोरखपुर में होने वाले भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन और 24 फरवरी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारी की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिवेशन का उदघाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
इस बैठक में गोरखपुर क्षेत्र के सभी सांसद, विधायक, राज्यसभा सांसद, विधान परिषद सदस्य, क्षेत्रीय पदाधिकारी, क्षेत्र के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक, मोर्चों के क्षेत्रीय अध्यक्ष, सहित समस्त जिला महामंत्री उपस्थित रहे। रैली को लेकर मुख्यमंत्री ने सभी का उत्साह बढ़ाया और जिम्मेदारियां सौंपी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के लिए किसान निधि योजना का शुभारंभ करेंगे। यह योजना 75000.00 करोड़ रुपये लागत की है। इसके अलावा आगरा से गोरखपुर तक एलपीजी पाइप लाइन की आधारशिला भी रखेंगे, जिसकी लागत 9000.00 करोड़ रुपये है। बैठक का संचालन करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने किया। उन्होंने अधिवेशन की वर्तमान तैयारी और कार्य विभाजन की मुख्यमंत्री को जानकारी प्रदान की। मुख्यमंत्री ने बैठक में उपस्थित सभी मंत्रियों, विधायकों एवं अन्य पदाधिकारियों से अधिवेशन और रैली में अधिक से अधिक किसानों को ले आने का आह्वान किया। कहा कि इसके लिए सघन संपर्क अभियान चलाएं।
मंच पर मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, आबकारी मंत्री राजा जय प्रताप सिंह, वन मंत्री उपेन्द्र तिवारी, राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद मौजूद रहे जबकि बैठक में सांसद पंकज चैधरी, राजेश पांडेय, नीलम सोनकर, हरीश द्विवेदी, शरद त्रिपाठी, जगदंबिका पाल, हरिनारायण राजभर, रवींद्र कुशवाहा, कमलेश पासवान उपस्थित रहे। विधायक विपिन सिंह, डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल, सुरेश तिवारी, महेंद्र पाल सिंह, संत प्रसाद, शीतल पांडेय, जय चैबे, संगीता यादव, पवन केडिया, राघवेंद्र प्रताप सिंह समेत अधिकांश विधायक उपस्थित रहे।
इसके अलावा पार्टी पदाधिकारी रजनी कांत मणि त्रिपाठी, श्रीराम चैहान, उपेंद्र दत्त शुक्ला, कामेश्वर सिंह राजा वर्मा, सहजानंद राय, देवेंद्र प्रताप यादव,दुर्गा प्रसाद राय, अजय सिंह गौतम, विश्वजीत सिंह आशु, प्रदीप शुक्ला, बृजेश राम त्रिपाठी, जनार्दन तिवारी, राहुल श्रीवास्तव, पवन कसौधन, सेतु भान राय, डॉक्टर अंतर्यामी सिंह, जय प्रकाश शाही, दुर्ग विजय राय, जयनाथ सिंह, शकुंतला चैहान, विंदा कुशवाहा, अजय तिवारी समेत क्षेत्रीय पदाधिकारी, जिला के अध्यक्ष, महामंत्री, लोकसभा प्रभारी लोकसभा संयोजक उपस्थित थे।