
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फ़तेहपुर । सदर कोतवाली क्षेत्र के आबू नगर इलाके में पुलिस चौकी के पीछे एक युवती की दिनदहाड़े निर्मम हत्या हो जाने से हड़कंप मच गया मौके पर पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर जांच कर जल्द ही खुलासे का आश्वासन दिया है। आपको बता दें कि शहर क्षेत्र में आबू नगर के चौकी के पीछे प्रभात गुप्ता का झोपड़ी नुमा मकान है प्रभात गुप्ता व उसका पुत्र शिव अवतार गुप्ता ठेलिया में सब्जी व फल बेचकर जीवन यापन करते हैं बीती 27 जून को प्रभात गुप्ता का पुत्र शिवअवतार गुप्ता व उसकी मां प्रयागराज अपने ननिहाल चले गए थे घर पर 19 वर्षीय बेटी सरस्वती व पिता प्रभात थे। शुक्रवार सुबह पिता ठेलिया लेकर बिक्री के लिए निकल गया दोपहर में बेटी को अकेला देख अज्ञात हत्यारों ने उसकी धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी।
धारदार हथियार से काटी गर्दन, चेहरे पर भी मिले निशान
आपको बता दें कि युवती के गले व चेहरे में धारदार हथियार से काटने के निशान है दोपहर को प्रयागराज से लौटे उसके भाई व उसकी मां ने जब दरवाजा खोला तो घर में बेटी को मृत अवस्था में देखा। युवती की हत्या के मामले में उसके पिता प्रभात ने पड़ोसी दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है पिता ने बताया की बीती रात पानी निकालने के विवाद में पड़ोसियों ने बेटी के साथ गाली गलौज किया था जिसकी तहरीर लेकर वह आबू नगर चौकी भी गए थे जहां दोनों पक्षों को पुलिस ने समझा-बुझाकर वापस कर दिया था। सुबह जब वह बाहर निकल गया तो दोपहर में बेटी को घर में अकेला देख मोहल्ले के ही दो युवकों हरिओम और प्रमोद ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी।
दिनदहाड़े युवती की निर्मम हत्या की खबर शहर में आग की तरह फैल गई। पुलिस चौकी के पीछे हजारों लोगों का मजमा लग गया। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, सीओ सिटी दिनेश चंद्र मिश्रा, कोतवाली प्रभारी अमित मिश्रा सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि युवती की हत्या का जल्द ही अनावरण किया जाएगा। परिवार ने पड़ोसियों पर ही हत्या का आरोप लगाया है लेकिन घटना के प्रत्येक पहलू की जांच की जाएगी और एफआईआर दर्जकर जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।
कहीं मौके का किसी ने फायदा तो नही उठाया
दिनदहाड़े युवती की हत्या के मामले में भले ही पड़ोसी युवकों पर हत्या का आरोप लगा हो मगर हत्या की स्क्रिप्ट कुछ और भी हो सकती है। वजह साफ है कि एक दिन पूर्व जिन पड़ोसियों से पानी निकालने को लेकर गाली गलौज व सामान्य विवाद हुआ था। ऐसे में वह घटना को अंजाम क्यों देंगे जबकि उन्हें यह मालूम है एक दिन पूर्व उनसे ही झगड़ा हुआ है तो निश्चित है की आरोप उन पर ही लगेगा। ऐसे में पुलिस को सिर्फ आरोपियों तक ही सीमित न रहकर घटना की गंभीरता से छानबीन करनी होगी ताकि युवती की हत्या का सही अनावरण हो सके।
क्योंकि कई बार ऐसा देखा गया है कि पीड़ित के परिजन या अन्य हत्या की घटना में शामिल होते हैं और तहरीर विरोधियों के खिलाफ देकर फसाने का काम किया जाता है। हालांकि यह तो पोस्टमार्टम व घटना की तह तक पहुंचने पर ही पता चलेगा कि युवती की हत्या महज मामूली वाद विवाद की वजह से हुई थी या युवती से जुड़ा कोई अन्य बड़ा पहलू तो नहीं है जिस पर अभी तक पर्दा पड़ा है।