उन्नाव : आतंकी हमले में शहीद हुये जनपद के अजीत कुमार आजाद

पुलवामा में हुये आतंकी हमले में शहादत की खबर सुनते मचा कोहराम
अमित शुक्ला 
उन्नाव। जम्मू कश्मीर के पुलवामा हाईवे पर गुरूवार की देर शाम सीआरपीएफ के जवानों को ले जा रही गाड़ी पर आतंकी हमले में जिले का भी एक जवान शहीद हो गया। देर रात भाई की मोबाइल पर शहादत की सूचना मिली तो पूरा परिवार फफक पड़ा।
शहर के लोक नगर निवासी अजीत कुमार 38 वर्ष पुत्र प्यारे लाल सीआरपीएफ की 115वीं बटालियन में तैनात थे। देर रात जम्मू हेडक्वार्टर से परिजनों को सूचना मिली। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। तथा खबर फैलते ही क्षेत्र शोक की लहर में डूब गया। आतंकी हमले में उन्नाव के जवान की शहादत की सूचना मिलते ही डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय, सिटी मजिस्टेट राकेश कुमार सिंह शहीद अजीत के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बांधते रहे। आजाद पांच भाईयों में सबसे बड़ा था। अन्य भाई अजीत, सुजीत, मंजीत, रंजीत है। मंजीत आर्मी में जवान है और मौजूदा समय में भोपाल में तैनात है। जबकि सबसे छोटा भाई संजीत बीटीसी कर रहा है। आतंकी हमले में अजीत के शहीद की खबर मिलते ही पिता प्यारे लाल, मां राजवंती व पत्नी मीना का रो रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों को रोता देख मासूम बेटियों ने उन्हें संभाला। मां मीना को बेटी ईशा व रिषा संभालती रही।
एक माह की छुट्टी पर आया था घर
अजीत कुमार एक महीने की छुट्टी पर घर आया था। चार दिन पहले की वह ड्यूटी पर गया था। परिजनों ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें टीवी के बाद फोन से आनी शुरू हुई थी। उन्होंने बताया कि 13 साल पहले झारखंड में पहली पोस्टिंग हुई थी।
पूर्व सांसद ने किया शहीद के परिजनों को नमन
पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी ने पुलवामा हमले में शहीद हुये अजीत कुमार आजाद के घर पहुंच कर परिजनों से मिलकर शहीद अजीत को नमन किया। उन्होंने शहीद अजीत की माँ, पत्नी व बच्चों के साथ बैठकर उनको सांत्वना दिया।
पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी ने शहीद अजीत कुमार आजाद को श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि उन्नाव के बलिदानी इतिहास में एक और वीर शहीद अजीत कुमार का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया। पूरा परिवार व उन्नाव बेहद दुःखी है। अजीत की मिलन सारिता व देश प्रेम की यादें बार-बार स्मरण हो रही है।
आज वह हमारे बीच नहीं किन्तु उनकी देश के लिये कुर्बानी सदैव याद की जायेगी। पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शहीद के परिजनों द्वारा शहीद अजीत की अन्त्येष्ठी व समाधि स्थल हेतु चौरा ग्राम में जमीन आवंटित करने की इच्छा को व्यक्त किया तथा प्रशासन से मांग किया कि शहीद के परिजनों की इच्छा को सर्वोपरि रखते हुये स्थल आवंटित किया जाये। ये एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी उन्नाव के वीर सपूत अजीत कुमार आजाद की शहादत को।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें