गाज़ियाबाद: आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हुआ पत्रकार जगत, पाकिस्तान का फूंका पुतला

  • केंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रधांजलि,
  • देश के चौथे स्तम्भ की आवाज
  • पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठा विजयनगर

अतुल शर्मा

 

गाज़ियाबाद:- जैसा कि आप सभी अवगत हैं की पुलवामा में हमारे देश के जवानों पर हुए आत्मघाती हमले ने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है, और इस ह्रदय विदारक घटना ने जहां पूरे देश को रुला दिया है, ऐसे में देश का चौथा स्तम्भ कहा जाने वाला पत्रकार जगत भी इस घटना से पूर्णतः टूट गया है।

आज हम अपनी पत्रकारिता को एक तरफ रखकर मात्र एक भारतीय होने के नाते,पत्रकारों ने विजयनगर H- 9 स्थित अखिल भारतीय पत्रकार महासभा के कार्यालय से केंडल मार्च निकालते हुए सम्राट चौक पर पहुंचकर आतंकवादी पाकिस्तान का पुतला दहन किया व् शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिंन्ट का मौन धारण कर आदरणीय प्रधानमंत्री जी से माँग कि हमारे हाथों में स्थित कलम को हथियार की रूपरेखा दें। इस दौरान सभी पत्रकार बन्धुओ ने देश में पनपते आतंकवाद को मूलस: उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।

केंडल मार्च में पत्रकार,अखिल भारतीय पत्रकार महासभा के राष्टीय उपाध्यक्ष नरेश शर्मा,राष्टीय महासचिव एन के शर्मा,फुरकान मलिक, अमित शर्मा,प्रियंका शर्मा, संजीव शर्मा, खालिद चौधरी, अजयपाल, विक्रम जोशी, पार्षद सुल्तान सिंह खारी, व्यापारी नेता संजय बिंदल, समाजसेवी सोहेब सलमानी, शहजाद, इमरान, शहजाद, नईम मलिक, अमरदीप सिंह, असलम मलिक, डॉ अजयपाल सिंह, मनोज कुमार भारद्वाज, मोहम्मद ग़ालिब,चौधरी सलमान, फिरोज खान, सूरज सक्सेना, जुल्फकार खान, तोईद हाश्मी, उमेश व् नीरज, आदि सहित सेकड़ो लोग मौजूद रहे।।

खबरें और भी हैं...