जगह जगह प्रदर्शन व शहीदों को श्रद्धांजलि
गोपाल त्रिपाठी
गोरखपुर। पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर देशवसियों में जबरदस्त उबाल है। शुक्रवार को सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, विभिन्न संगठनों व राजनीतिक दल के लोगों ने जगह जगह प्रदर्शन कर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए बदले की कार्रवाई की मांग की।
अपर पुलिस महानिदेशक कार्यालय, पुलिस महा निरीक्षक कार्यालय व एसएसपी कार्यालय पर शोक सभा के बाद दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। एसएसपी कार्यालय पर एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा, एसपी उत्त्तरी अरविंद कुमार पांडेय, एसपी दक्षिणी बिपुल कुमार श्रीवास्तव व पुलिस कार्यालय के सभी लिपिक व कर्मी मौजूद रहे। पीएसी 26 वीं बटालियन में भी उप सेनानायक ने सभी जवानो के साथ दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। आरटीओ कार्यालय पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान आरटीओ भीमसेन सिंह, एआरटीओ प्रशासन श्यामलाल व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। ट्रक संचालक एशोसिएशन पादरी बाजार में ट्रक एशोसिएशन के महा मंत्री आरपी सिंह की अध्यक्षता में शहीद जवानों की याद में एक शोक सभा किया गया।
अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रह जोरदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ दीवानी व कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर शोक सभा की। वकीलों ने सरकार से पाकिस्तान से आर- पार की लड़ाई की मांग की। कचहरी खुलने के बाद कलेक्ट्रेट व दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता दीवानी परिसर में एकत्रित हुए। इसके बाद वकीलों ने दीवानी व कलेक्ट्रेट कचहरी में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया तथा पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। बाद में अधिवक्ताओं ने दो मिनट मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
बडहलगंज प्रतिनिधि के अनुसार पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में जगह जगह विभिन्न संगठनों व राजनीति दल के लोगों ने प्रदर्शन किया और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार से हमले का बदला लेने की मांग की। चंद्रदेव सेवा संस्थान एवं पगडंडी सेवा संस्थान के सदस्यों ने शुक्रवार को हियुवा भारत के राष्ट्रीय संयोजक प्रेमशंकर मिश्र के नेतृत्व में नगर के गोला तिराहे से नेता जी सुभाष चंद्र बोष पार्क तक कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा के लेथपोरा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
साथ ही पार्क परिसर में हवन कर इस हमले में घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी किया। प्रेमशंकर मिश्र ने कहा कि लगातार हो रहे आतंकी हमले और उन हमलों मे भारतीय सपूतों की शहादत हमसे पूछ रही है कि जब हमें पता है कि संविधान का अनु.370 वह विष वृक्ष है जिसके पत्तों से टपकती विष की बूंदे हमारे हजारों सैनिकों की असमय, अकारण शहादत का कारण बन रही है, जबकि आतंक के मुद्दे पर पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है।
लोगों ने एक स्वर मे भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने की मांग की। इस अवसर पर करुणेश कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष सर्वेश तिवारी, सचिव भारतीय सर्वेष कुमार मिश्र, विवेक तिवारी , शिव प्रसाद तिवारी, विपीन तिवारी, युवा नेता आलोक तिवारी, सार्जन सोनकर, गुलशन कुमार यादव, बबलू यादव उपस्थित थे।
ओम साईं राम सेवा समिति बाबा जलेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में शहीद जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर डॉ. एएन चैबे, आचार्य कन्हैयालाल तिवारी, डॉ मनोज मद्धेशिया, दीपक शर्मा, नित्यानंद जयसवाल, गोलू मद्धेशिया, नवनीत वर्मा, अजय सोनी, पंकज सोनकर, अशोक गुप्ता, आशीष कुमार, विकास कुमार, विजय मद्धेशिया, अवधेश शर्मा, विजय निगम उपस्थित रहे। उपनगर के बाछेपार स्थित हनुमान मंदिर में समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में नौजवान उपस्थित होकर शहीदों की आत्मा की शान्ति के लिए पूजन, हवन कर ईश्वर से प्रार्थना। इसके बाद आम्बेडकर चैराहे पर प्रदर्शन कर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। जितेन्द्र यादव ने कहाकि पाकिस्तान आये दिनों हमारे जवानों को मारता जा रहा है।
सरकार खून का बदला खून से लेते हुए आतंकी संगठनों व पाकिस्तान के खिलाफ बडी कार्रवाई करे। इस अवसर पर सन्तोष, सुनील कृष्णवंशी, इन्दल गौड, प्रभानंद यादव, प्रदीप, दुर्गविजय यादव, निरंजन, सौरभ, अंगद, प्रवीण, अमरकुश, रविन्द्र, शैलेश, अभिषेक, संदीप, रजवंत, सोनू, अरविंद सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष गंगा सोनी व महामंत्री प्रभुनाथ सोनी के नेतृत्व में सराफा व्यापारियों ने दीनदयाल चैक पर कैंडल जला कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही नगर भ्रमण कर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।
व्यापारियों ने प्रधानमंत्री से पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की। इस अवसर पर श्रीनिवास सोनी, रामदेव वर्मा, अजय सोनी, गौरव उमर, श्रीकांत सोनी, संजय सोनी, पप्पू ठठेरा, सूरज वर्मा, दिवान वर्मा, रविन्द्र वर्मा, सुदीप वर्मा, उमेश निगम, दुर्गेश सोनी, शानू वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में बांसगांव संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा संजय कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कैंडल जला कर पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहाकि अब वक्त आ गया है कि सरकार आतंक के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर जवानों की शहादत का बदला ले। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष अवधेश मणि त्रिपाठी, राममनोज राय, रामप्रताप गुप्ता, राजेश सर्राफ, प्रशांत राय, महफूज अहमद, बीरबहादुर यादव, जयरराम यादव, कमलेश यादव, रमांकांत यादव, रवींद्र मिश्र, सुधाकर, प्रेमनारायण, देवेश, अशफाक अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे। कावेरी देवी महिला महाविद्यालय गायघाट व गुरूकुल महाविद्यालय ददरी में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी, डा विपिन शाही, अरूण त्रिपाठी, आलोक दुबे, पुनीत सिंह, ज्योति पांडेय, अरविंद मद्धेशिया, वेद तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
गगहा प्रतिनिधि के अनुसार एसआर डिग्री कॉलेज, गजपुर, बांसपार में श्रद्धांजलि सभा आयोजन कर शहीद जवानों को कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी गई। प्रबंधक अनिल सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्रों ने कॉलेज गेट से गजपुर चैराहे तक कैण्डिल मार्च निकाल कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपप्रबन्धक अजीत सिंह, प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार श्रीवास्तव, बीटीसी प्राचार्य डॉ.दिनकर मणि त्रिपाठी, रविन्द्र गौड़, विजय प्रकाश, इशहाक जैदी, अशोक यादव, शशि शर्मा, प्रतिमा त्रिपाठी, भुवनेश्वर पाण्डेय, खुशबू, अभयराज, रामानुज, अमरजीत, रवि, आकाश, प्रवीण, अमन मौजूद रहे।