कुशीनगर । जिले के खड्डा स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज में शनिवार को यूपी बोर्ड की प्रथम पाली में गणित की परीक्षा में कापियां लिखते दो शिक्षकों को एसडीएम ने रंगे हाथ धर लिया। दोनों शिक्षकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मामले में प्रधानाचार्य की भी भूमिका सामने आई है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुटी है। एसडीएम अरविंद कुमार परीक्षा के दौरान कॉलेज में पहुंचे। प्रधानाचार्य के कार्यालय से सटे रिटायरिंग रूम में एसडीएम को आवाज सुनाई दी तो वह अंदर घुसे।
एसडीएम ने रूम में कापियां लिखते दो संदिग्ध शिक्षकों को पकड़ लिया। एसडीएम ने कापियां साथ चल रही महिला सहयोगियों को दे दी। तब तक प्रधानाचार्य ने एन सेहर ने महिला लेखपाल व महिला कांस्टेबल के हाथों से कापियां छीनकर फाड़ दी और बाहर फेंक दी। पुलिस और प्रशासनिक टीम ने रूम को खंगाला तो उसमें बोर्ड परीक्षा से जुड़ी गणित की किताब सहित हाईस्कूल और इंटर की बी कापियां बरामद हुई। रूम को सीज कर दिया गया। एसडीएम ने दोनों शिक्षकों को पुलिस को सौंप दिया। एसडीएम ने बताया कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है। पुलिस कार्रवाई में लगी है।