पुलवामा अटैक : शहीदों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के चलते लखनऊ यूनिवर्सिटी का छात्र सस्पेंड

पुलवामा हमला: शहीदों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के चलते लखनऊ यूनिवर्सिटी का छात्र सस्पेंड
लखनऊ। एक तफर जहां पूरे देश में पुलवामा हमले को लेकर गुस्सा है वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग भी हैं जो देश का माहौल खराब करने की कोशिश में जुटे हैं। कुछ ऐसा ही मामला है लखनऊ का जहां आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते यूनिवर्सिटी ने एक छात्र को सस्पेंड कर दिया। छात्र पर आरोपी है कि उसने सोशल मीडिया पर देश के लिए शहीद होने वालों जवानों के खिलाफ टिप्पणी की थी। आरोपी छात्र के खिलाफ हुसैनगंज थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा।
छात्र को किया सस्पेंड
बता दें कि इससे पहले भी फिदायीन हमले के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बीएससी के छात्र ने एक विवादित ट्वीट किया था। कश्मीरी छात्र बसीम हिलाल ने हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में ट्वीट किया। इस विवादित ट्वीट में उसने आतंकी हमले का समर्थन करते हुआ लिखा ‘हाउ इज द जैश’?, ग्रेट सर।’ बसीम हिलाल के इस ट्वीट के वायरल होते ही यूपी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 153A, और आईटी एक्ट की धारा 67A के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही यूनिवर्सिटी ने छात्र को निलंबित भी कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें