- पुलिस ने पकड़ने के बजाय ले देकर छोड दिया
- एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की लगाई गुहार
अमित शुक्ला
सफीपुर उन्नाव। ग्राम प्रधान पति द्वारा लाखो का घोटाला शौचालय आवास व निर्माण कार्यो मे करने और 50हजार प्रति बीघे के हिसाब से कृषि पट्टे के नाम पर सरकारी जमीन बेचने और प्रधान पति द्वारा ग्राम समाज की करीब 70बीघे जमीन कब्जा करने की शिकायत करना ग्रामीणो को तब महंगा पडा जब प्रधान पति भाई व उसके गुर्गो ने शिकायतकर्ताओंं के घर पर करीब ढाई दर्जन दबंगो के साथ चढाई चढ़ गाली गलौज किया और शिकायते मुकदमा वापस न लेने की स्थिति मे जान से मार देने की धमकिया दी और घंटो नंगा नाच करते रहे। पुलिस सूचना पर पहुची तो वो ले देकर ये कहकर लौट आई कि सुबह तहरीर देना तब कार्यवाही करेगे। पीडितो ने उपजिलाधिकारी को शिकयती पत्र देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार लगाई है।
मालूम हो कि कोतवाली सफीपुर क्षेत्र के अन्तर्गत सकहन राजपुतान मे दबंग प्रधान पति सुधीर कुमार कुशवाहा का आतंक कायम है। उसकी शिकायत करने वालो को चढाई चढ़ कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकियां लगातार दे रहा है उसके गुर्गे तांडव कर रहे है। बताते चले कि प्रधान पति ने गांव मे आवासो के नाम पर लाखो की उगाही की और शौचालय निर्माण मे लाखो का घोटाला और निर्माण कार्यो मे घोटाले किये साथ हो करीब 70बीघे ग्राम समाज की जमीन पर फर्जी दस्तावेजो के सहारे कब्जा किये है और कृषि पट्टे के नाम पर प्रति बीघा 50 हजार रुपए के हिसाब से रुपए लेकर अपने चहूतो को अनियमित तरीके से गुप चुप पट्टे अपात्रो को कर दिये।
जिसकी दर्जनो शिकायते ग्रामीणो ने शासन प्रशासन से की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। रुपए देकर सब शिकायते दबवा दी। हार थक कर ग्रामीणो ने जिलाधिकारी के न्यायालय मे पट्टा कार्यवाही प्रस्ताव खारिज करने के लिये वाद दायर किया। जिसके सम्मन नोटिस आने के बाद प्रधान पति समेत उसके गुर्गो ने मुकदमा दायर करने वालो के घर पर चढाई चढ़ कर किया, जमकर घंटो नंगा नाच और जान से मार देने की धमकी दी।
पीडित शिवाकांती और हृदयलाल के घर पर प्रधान पति भाई समेत करीब ढाई दर्जन गुर्गो ने शनिवार की रात और रविवार की सुबह किया घंटो तांडव गाली गलौज के साथ मुकदमा वापस न करने की स्थिति मे जान से मार देने की धमकी भी दी। पीडितो ने उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार को प्रार्थना पत्र देकर दबंगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।