मोहनी चाय ट्रीपल धमाका ड्रॉ सम्पन्न

कानपुर। मोहनी टी लीव्स प्रा. लि. द्वारा डिस्ट्रीब्यूटर के लिए चलाई गयी मोहनी टी विन्टर ईनामी धमाका स्कीम का लकी ड्रॉ सम्पन्न हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के भिन्न- भिन्न जिलों से आये लगभग 400 से अधिक वितरकों ने हिस्सा लिया। कम्पनी द्वारा वितरकों के लिये दो तरह के बोनस ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार रेनोल्ट क्विड कार व अन्य नगद पुरस्कार वितरित हुए। इसके साथ दूसरे ड्रॉ जिसमें प्रथम पुरस्कार सोने का नेकलस द्वितीय पुरस्कार पैशन प्रो बाइक व तृतीय पुरस्कार स्पिल्ट एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, फ्रूड प्रोसेसर लाखों के अन्य इनाम वितरक बन्धुओं को लकी ड्रॉ द्वारा प्राप्त हुये ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा के साथ कम्पनी के निदेशक दिनेश चन्द्र अग्रवाल व सुरेश चन्द्र अग्रवाल ने द्वीप प्रज्जवलित कर गणेश वन्दना के साथ किया।कम्पनी के निदेशको द्वारा विजेताओं को बधाई देते हुए, वितरक बन्धुओं से कम्पनी के सभी ब्राण्डों को हर वर्ग के ग्राहको तक पहुंचाने का आग्रह किया।जिससे मोहनी चाय देश का नम्बर वन ब्राण्ड बन सके। इस शुभ अवसर पर कम्पनी के सेल्स हेड आर. बी. सिंह एवं मनोज यादव व अन्य ऑफिस व सेल्स स्टॉफ उपस्थित रहे।