क़ुतुब अंसारी
बहराइच। पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद जवानों के सम्मान में श्रद्धांजलि का दौर थम नही रहा है।इसी क्रम में विकास खंड तेजवापुर के खैरा बाजार में विभिन्न समुदाय के लोगों ने कैंडिल मार्च निकालकर शोक सभा का आयोजन किया।कार्यक्रम में सबने आतंकियों की इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शहीदों के परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी महेन्द्र सिंह ने कहा कि अब आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है।उन्होंने ने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।
सिंह ने कहा कि अब आतंक पर करारा प्रहार की जरूरत है। कार्यक्रम में ज्यादातर लोगों ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही है।ग्रामीणों ने मोदी सरकार से अपेक्षा की है कि सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला ले।सोशल मीडिया पर भी ग्रामीणवासियों की नाराजगी देखने को मिली है।
इस दौरान शोक सभा में जगदीश जायसवाल, संजय, रामकुमार मौर्या,रवि प्रकाश,अतुल द्विवेदी व इसहाक अली समेत विभिन्न समुदायों के लोग उपस्थित रहे है।