गाजियाबाद: नवनियुक्त नगर आयुक्त ने पहले ही दिन किया गाजियाबाद शहर का तूफानी दौरा

अतुल शर्मा 

 

गाजियाबाद नगर निगम में नवनियुक्त नगर आयुक्त दिनेश चंद आज अपनी तैनाती के पहले ही दिन गाजियाबाद शहर के तूफानी भ्रमण निकल पड़े। शहर भ्रमण से पूर्व नगर आयुक्त द्वारा मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की समीक्षा की गई। तदोपरांत नगर आयुक्त दिनेश चंद द्वारा मोहननगर जोन अंतर्गत हिंडन एयर फोर्स स्टेशन रोड व उसके आसपास की ग्रीन बेल्ट की साफ सफाई एवं सड़कों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उपस्थित क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा स्थानीय नागरिकों द्वारा सफाई व्यवस्था के संबंध में शिकायत प्राप्त न होने पाए।

साथ ही निरीक्षण के समय मौके पर उपस्थित मुख्य अभियंता, क्षेत्रीय अधिशासी अभियंता एवं अवर अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि सभी प्रकार के निर्माण कार्यों को समयावधि में पूर्ण करते हुए कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता ने किया जाए।
नगर आयुक्त द्वारा मोहननगर जोन अंतर्गत एयर फोर्स स्टेशन रोड व कुटी स्थित 02 शौचालयों की साफ सफाई का भी निरीक्षण किया गया। शौचालयों में साफ सफाई व सभी व्यवस्थाएं समुचित पाई गई। साथ ही सभी संबंधित को निर्देशित किया गया कि हिंडन एयर फोर्स स्टेशन चौराहे का इस प्रकार से सौंदर्यीकरण किया जाए ताकि उसकी अलग से पहचान हो सके।

नगर आयुक्त द्वारा एयर फोर्स स्टेशन के समीप जो सिविल टर्मिनल बनाया जा रहा है उसमे नगर निगम द्वारा किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया तथा सभी विभागाध्यक्ष को मोके पर ही निर्देशित किया गया कि निर्धारित समयावधि के अंतर्गत समस्त कार्य पूर्ण कर लिए जाए।

दिनेश चंद्र, नगर आयुक्त द्वारा नंदी पार्क का भी निरीक्षण किया गया तथा प्रभारी नंदी पार्क को स्थल पर ही निर्देशित किया गया कि नए शासनादेश के अनुसार ही नंदी पार्क के अंदर रहने वाले नदियों एवं गायों के खाने, पीने रहने, साफ सफाई आदि सभी प्रकार की व्यवस्थाएं तत्काल प्रभाव से लागू कराई जाएं तथा विशेष रूप से यह भी ध्यान रखा जाए कि कोई भी गोवंश बीमार ना रहने पाए। नगर आयुक्त दिनेश चंद्र द्वारा कूड़ा प्रबंधन के विषय में सविस्तार जानकारी प्राप्त की गई, कूड़े के निस्तारण हेतु आस-पास के गांव का भ्रमण भी किया गया।

साथ ही कूड़े के वैज्ञानिक पद्धति के अनुसार निस्तारण कराने हेतु प्रयास और अधिक तेज करने के लिए प्रभारी स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया।
अंत में नगर आयुक्त द्वारा कवि नगर जोन की साफ सफाई का औचक निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के समय क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व जोनल प्रभारी को निर्देश दिए गए कि कवि नगर जोन की साफ सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाया जाए। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त दिनेश चंद्र के साथ अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, शिवपूजन यादव, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, क्षेत्रीय अधिशासी अभियंता (सिविल)जोनल सेनेटरी ऑफिसर, जोनल प्रभारी (मोहन नगर) नोडल अधिकारी (एसबीएम), अधिशासी अभियंता (प्रकाश) क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व क्षेत्रीय अवर अभियंता जल एवं सिविल भी मौजूद थे।