आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद की तुलना आर एस एस से करने पर हुई जेल

फ़ेसबुक पर आपत्तिजन टिप्पड़ी पड़ी महँगी पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही पर शोहदों को छूट रहा पसीना 
क़ुतुब अंसारी / अशोक सोनी
जरवल ( बहराइच ) फेसबुक पेज पर आरएसएस की तुलना आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से करने पर आरएसएस खण्ड प्रमुख की तहरीर पर पुलिस ने जरवल रोड थाने मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को जरवल रोड के सोसाइटी रोड पर देर रात को धर दबोचा पूछ तांछ के बाद उसे जेल भेज दिया पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही को देखते हुए इलाके के शोहदों के पसीने छूट रहे हैं। जरवलरोड थानाक्षेत्र के जरवल नगर पंचायत कटरा दक्षिणी निवासी रजी बच्चन पुत्र रशीद अहमद ने अपने फेसबुक पोस्ट पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तुलना आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से कर दी। फेसबुक पर पोस्ट वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने आक्रोश जताते हुए जरवलरोड थाने में तहरीर देकर युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार मिश्रा ने बताया कि आरएसएस के खंड प्रमुख अजय कुमार वर्मा की तहरीर पर 295 A,505 आईपीसी तथा आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक को मुखबिर की सूचना पर जरवल रोड के सोसाइटी तिराहे से देर रात्रि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया कोतवाल ने बताया कि किसी को भी शांति भंग करने की इजाजत नहीं है यदि कोई भी खुराफाती तत्व शांति व्यवस्था भंग करते पाया गया तो गम्भीर धाराओ के साथ जेल जाने को भी तैयार रहे।दी जाएगी ।