कानपुर से दिल्ली जा रही थी बस,बस में सवार थीं 40-45 यात्री
भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर बाजना कट के समीप कानपुर से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस(78 fn 9216) टायर फटने के कारण डिवाइडर से टकराकर असंतुलित होकर पलट गई। सुबह 4 बजे यह हादसा हुआ,जिसमें नौ यात्री घायल हो गए।घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहझील भेजा गया।
कानपुर से रात को डबल डेकर बस 40-45 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई।सुबह चार बजे नौहझील थाना क्षेत्र में माइल स्टोन 67 पर टायर फटने से असंतुलित होकर बस पलट गई। यात्री बस में फंस गए और चीख पुकार मच गई।वहीं घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर नौहझील प्रदीप यादव व बाजना कट प्रभारी दिलीप कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंच गए व एक्सप्रेस वे कर्मी भी मौके पर पहुंच गए,बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया और घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहझील भेजा गया, तो वहीं अन्य यात्रियों को बसों में बिठाकर अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।क्षतिग्रस्त बस को क्रेन के माध्यम से हटवाकर यातायात को सामान्य कराया गया।
इंस्पेक्टर नौहझील प्रदीप कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बस में करीब नौ यात्री घायल हुए हैं।जिन्हें उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहझील भेजा गया है।हादसे में यह हुए घायल हिमांशु यादव, मोना शर्मा, सचिन निवासी कानपुर देहात,गोलू यादव, मोहित प्रजापति कानपुर नगर,कुंवर बहादुर फर्रुखाबाद, विमल पोरवाल औरेया, अमीन धारमपुर व अजहर हैं।जिन्हें उपचार देने के बाद अपने गंतव्य को भेज दिया गया।