शहजाद अंसारी
बिजनौर। नजीबाबाद पुलिस व स्वाट टीम ने तीन शातिर लुटेरे व लूट की कटी हुई तीन मोटर साइकलों व अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एसपी ने प्रेसवार्ता कर घटना का खुलासा किया है।
पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद के कुशलता पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान मंगलवार को नजीबाबाद पुलिस व क्राइम ब्रांच द्वारा देव पेट्रोल पंप के पास पुलिया पर पुलिस कार्यवाही में तीन शातिर लुटेरों शुभम राणा पुत्र नरपाल सिंह निवासी ग्राम अजदुल्लापुर थाना किरतपुर बिजनौर, लक्की शर्मा पुत्र पद्मकुमार शर्मा निवासी कायस्थ सराय थाना नगीना बिजनौर, अतुल कुमार पुत्र कोमल सिंह निवासी ग्राम मुस्तफापुर आसू थाना किरतपुर बिजनौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी व लूटे गए
इंजन सुपर स्पेलडर मोटरसाइकिल एक कट्टे में टँकी साइलेंसर हेड अलॉय व्हील मय टायर ट्यूब बैटरी कवर व अन्य छोटे मोटे हीरो होंडा सपेलेंडर मोटरसाइकिल के पार्ट्स व एक तमंचा 315 बोर व एक खोखा फंसा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस दो अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया। एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है इनके विरुद्ध थाना नजीबाबाद व किरतपुर व नगीना में विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं।