नातिनी को दबा दिलाने पैदल जा रहे वृद्व को जायलो कार ने रौंदा, वृद्व की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत

कार में फरसा डंडा मिलने से ग्रामीण बता रहे हैं अपराधी किस्म के लोगों की कार

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सोरों कोतवाली क्षेत्र के नौरथा नहर पुल के समीप की घटना

भास्कर समाचार सेवा

कासगंज। सलेमपुर मार्ग पर पैदल अपनी नातिनी को दवा दिलाने जा रहे हैं एक वृद्ध को तेज रफ्तार जायलो कार ने पीछे से रौंद दिया। जिससे वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,जबकि जायलो कार को अपनी हिरासत में लेकर थाने में खडी कराकर आगामी कार्रवाही में जुटी हुई है।

घटना सोरों कोतवाली क्षेत्र के नौरथा पुल के निकट की है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात नौरथा निवासी बालिस्टर पुत्र महेंद्र सिंह अपनी नातिनी को दवा दिलाने के लिए बदनपुर ले जा रहे थे, तभी पुल के निकट कासगंज की ओर से आ रही यूपी 24 पी 4737 ने पीछे से टक्कर मारती हुई खाई में घुस गई। वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जायलो कार को अपनी हिरासत में लेकर कोतवाली में खडी करा दी है।यह कार किसकी थी और कहां जा रही थी उसका पता लगाने में जुटी हुई है कार में डंडा और फरसा मिलने से ग्रामीणों की शंका और भी गहरा गई है ।ग्रामीणों का मानना है कि यह कार कहीं ना कहीं अपराधी किस्म के लोगों की है जो किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें