सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चुस्त
आज आ जायेंगे सभी सुरक्षा कर्मी जो 24 फरवरी तक रहेंगे
गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फ़रवरी को यहाँ आने का कार्यक्रम है। फर्टिलाइजर के समीप मानबेला में होने वाले दो दिवसीय किसान सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रधान मंत्री की सुरक्षा में तैनात किये गए सभी अधिकारी आज ही आ जायेंगे जो 24 फ़रवरी तक प्रधान मंत्री के कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर पिछले एक सप्ताह से सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) यहां डेरा डाले हुए है। इसके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), आईबी, प्रदेश के कई जनपदों की पुलिस और प्रशासनिक अमला आयोजन स्थल का जायज़ा ले रहा है।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल के अंदर और बाहर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा दस्ते तैनात रहेंगे। सीसीटीवी कैमरों से भी हर कोने की निगहबानी की जाएगी। सुरक्षा एजेंसियां दिन भर तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई हैं ।
इसमें हेलीपैड से लेकर आयोजन स्थल तक की जिम्मेदारियां तय की जा रही हैं। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल के बाहर भी सुरक्षा दस्तों को जिम्मेदारी दी गई। हेलीपैड से लेकर मंच तक के रास्ते में प्रधानमंत्री के काफिले अलावा अन्य कोई प्रवेश नहीं कर पाएगा। सुरक्षा दस्ते मेटल डिटेक्टर के जरिये जमीन की पड़ताल करेंगे । वहीं, खुफिया तंत्र का भी अपने स्तर से जाल फैला कर ताना बाना बन रहा है। कार्यक्रम स्थल के साथ – साथ शहर की भी खुफिया जानकारियां इकट्ठी की जा रही हैं।
काले कपड़े वालों पर रहेगी नजर
प्रधानमंत्री की जनसभा के दौरान काले रंग की जैकेट, शर्ट, स्वेटर पहनकर जाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। उन्हें जनसभा स्थल पर प्रवेश नहीं करना दिया जाएगा। इसके अलावा जांच के बाद लोग जनसभा स्थल पर पहुंच पाएंगे। आपत्तिजनक वस्तु नुकीली चीज, माचिस, चाकू जैसी चीजें लेकर लोग जनसभा स्थल पर प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
पैदल जाने वालों की अलग व्यवस्था
गाड़ियों की पार्किंग स्थल से लेकर जनसभा स्थल तक जाने पैदल लोगों के लिए सड़क पर अलग से व्यवस्था की जाएगी। सड़क पर एक ओर वेरीकेडिंग लगाकर पैदल लोगों के लिए रास्ता बनाया जाएगा।
तैनात किये जायेंगे ये अफसर
प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 4 डीआईजी, 11 पुलिस अधीक्षक, 25 अपर पुलिस अधीक्षक, 54 सीओ,करीब 100 इंस्पेक्टर/एसओ, 671 दारोगा, 42 महिला दारोगा, 216 महिला आरक्षी 11 कम्पनी पीएसी व आधा दर्जन अर्धसैनिक बल तैनात किये जा रहे हैं। आज 21 फ़रवरी को सुरक्षा व्यवस्था में लगाये गए सभी अधिकारी आ जायेंगे जो 24 फ़रवरी तक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम तक रहेंगे।