तेज रफ्तार बन रही है दुर्घटनाओं का कारण
अमित शुक्ला
हसनगंज उन्नाव। आगरा एक्सप्रेस वे पर वाहनों की अनियंत्रित तेज रफ्तार के कारण रोज हो रही दुघर्टनाओ से हाईवे द्वारा यमराज बन जिंदगियां निकलने का सिलसिला जारी है। कोतवाली हसनगंज क्षेत्र में बीती रात तीन बजे अज्ञात वाहन द्वारा बाइक सवारों को रौंदने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जहमत कौन उठाये इसके चक्कर में मुर्दो को उपचार के लिए यूपीडा की एम्बुलेंस पर लादकर ट्रामा सेंटर भेज दिया। जहां पर चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के आगरा एक्सप्रेस वे पर कोरो कल्यान के पास बीती रात में किसी अज्ञात चौपहिया वाहन ने लखनऊ से हरदोई जा रहे तीन बाइक सवारों को रौंद दिया। जिससे अमन प्रताप सिंह पुत्र पप्पू सिंह 22 वर्ष, अश्वनी कुमार पुत्र प्यारे लाल 20 वर्ष व रामपाल पुत्र राम लखन 23 वर्ष निवासीगण सुब्बाबाग थाना कासिमपुर जिला हरदोई तीनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
फिर भी यूपीडा की एम्बुलेंस ने मृतकों को लादकर ट्रामा सेंटर ले गए। जबकि बीती रात में औरास थाने के सहदोइया गांव के पास हरियाणा प्रांत की वैगन-आर गाड़ी को लखनऊ जाते समय किसी अज्ञात वाहन ने जोर दार टक्कर मार दी। जिससे कार चालक गनेश की मौके पर मौत हो गई तथा अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन यूपीडा एम्बुलेंस ने घायलों के साथ तीनों को लादकर ट्रामासेंटर में भर्ती कराया।
चालक को डाक्टर ने मृत्यु होने की बात बताकर अन्य दोनों की हालत गंभीर बताई थी तथा दो दिन पहले बस टैंकर की भिड़ंत में आधा दर्जन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई था तथा बस सवार दो दर्जन घायल हो गए थे। आगरा एक्सप्रेस वे पर वाहनों की अनियंत्रित तेज रफ्तार रोज मौत का कारण बनती जा रही है। मानो जैसे दुपहिया व चौपहिया वाहनों की बढ़ती रफ्तार में मौत का यमराज इंतजार करते रहते हैं। शासन प्रशासन के पास तेज रफ्तार के नियंत्रण के नियम कानून हवाहवाई होने से आये दिन किसी के घर का चिराग या किसी का बेटा, पति, पिता की हाईवे जिंदगियां निगल रहा है। इस संबंध में हसनगंज कोतवाली इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि बाइक सवारों को भोर पहर तीन बजे किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई थी। ग्रामीणों के द्वारा सुबह दुघर्टना की जानकारी मिली थी।तीनों मृतकों का पी एम लखनऊ में हो रहा है।