कुपोषण को जड़ से मिटाना प्रदेश व केंद्र सरकार का लक्ष्य : डॉ० आनन्द गौड़

( क़ुतुब अंसारी / ज़ैद खान )
मिहींपुरवा (बहराइच) मिहीपुरवा विकास खण्ड अंतर्गत विकासखंड मुख्यालय के ब्लाक सभागार में बाल विकास योजना के अन्तर्गत चलाते जा रहे कार्यक्रमों के क्रम में पोषण अभियान के ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री व बलहा विधायक प्रतिनिधि डा आनन्द कुमार गौड़ व विशिष्ट अतिथि के रूप में मिहींपुरवा ब्लाक प्रमुख अयोध्या सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि डा. आनन्द गौड़ व उपजिलाधिकारी मिहीपुरवा कीर्ति प्रकाश भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। तदोपरान्त गोद भराई व अन्नप्राशन योजना  के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रो से आयी गर्भवती तथा धात्री महिलाओं को माला पहनाकर तथा तिलक लगा कर सम्मानित किया । इस अवसर पर आंगनबाड़ी विभाग द्वारा भारत सरकार के द्वारा दी जाने वाली पैष्टिक दलिया से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर लोगों के सामने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा. गौंड ने कहा की प्रदेश एवं केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि बच्चों में गरीबी की वजह से खान-पान, समुचित देखरेख के कारण हो रहे कुपोषण को जड़ से मिटाया जाए । आंगनबाड़ी द्वारा तैयार किए गए व्यंजनों ने दरिया की पौष्टिकता को सिद्ध कर दिया है।
 उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा कीर्ति प्रकाश भारती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की सरकार बच्चों के कुपोषण पर गंभीर एवं संजीदा है। दलिया का प्रयोग सभी माताओं को बाल्यावस्था में बच्चों को खिलाने में करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सीडीपीओ मिहीपुरवा दिलीप सिंह ने किया
। इस अवसर पर मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रामनारायण वर्मा, युवा भाजपा नेता संजीव गौड़, प्रधान संघ अध्यक्ष माया देवी, देवेन्द्र मोहन गुप्ता, रोहित शुक्ला ,सुशील गुप्ता ,राज किशोर मिश्रा, पवन पोरवाल , आकाश मद्धेशिया, अमित चौहान काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, सुनीता मौर्या आदि सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका मौजूद रही ।