लखनऊ । सहारनपुर के देवबंद से गिरफ्तार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो सक्रिय सदस्य शहनवाज अहमद तेली व आकिब मलिक को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा। सूत्रों की माने तो दस दिन की पुलिस रिमांड पर लेने के लिए एटीएस कोर्ट में अर्जी देगी। एटीएस की टीम ने शुक्रवार रात ही सहारनपुर की स्थानीय अदालत से 72 घंटे के भीतर ही दोनों आतंकियों की ट्रांजिड रिमांड पर हासिल कर लिया था।
दोनों को हिरासत में लेने के बाद आगे की कार्रवाई इन्हें लेकर नोएडा निकल गयी थी, जहां एनआईए समेत अन्य जांच एजेंसियों ने पूछताछ की। इसके बाद शनिवार को इन्हें लखनऊ लाकर यहां की संबंधित अदालत के सामने पेश किया जायेगा और पूछताछ के लिए दस दिन की पुलिस रिमांड मांगी जायेगी।
रिमांड मिलने के बाद यहां पर भी एनआईए उनसे पूछताछ करेगी। एटीएस के अफसरों के मुताबिक, दोनों आतंकियों को कम से कम दस दिन की पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड हासिल होने के बाद उनसे यह जानकारी भी हासिल की जाएगी कि वे अब तक कितने युवकों को अपने मंसूबे में शामिल कर चुके हैं।
इसके अलावा पिछले दिनों इन दोनों की कहां और क्या गतिविधियां रहीं, इस बारे में भी पूछताछ की जायेगी। फिलहाल इस मामले की जांच एटीएस ही करेगी।