सुमित ने गाजियाबाद का नाम किया रोशन, 44वीं रैंक पाकर बने डिप्टी कलेक्टर 

गाजियाबाद शास्त्री नगर निवासी सुमित ने पीसीएस में 44 वीं रैंक प्राप्त कर  गाजियाबाद जिले का नाम रोशन किया है ।उन्हें डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। सुमित बरेली में तैनात जीएसटी विभाग के एडिशनल कमिश्नर एसपी सिंह के पुत्र हैं ।
सुमित गाजियाबाद में पले -बढ़े हैं ।उन्होंने नेहरू वर्ल्ड स्कूल में प्राथमिक शिक्षा हासिल की। इसके बाद एबीएसए इंजीनियरिंग की पढ़ाई की ।फिलहाल वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से LLB की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्हें 2016 के पीसीएस में 44 वी रैंक प्राप्त हुई है ।उन्हें पहली पोस्टिंग डिप्टी कलेक्टर के रूप में मिली है । उनकी इस सफलता पर उनके माता-पिता ही नहीं बल्कि महानगर से लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं ।