विदाई समारोह में एक दूसरे से अलग होने पर रो पड़े छात्र 

छात्र-छात्राओं ने  बीते 3 वर्षों का अनुभव को  अपने एक दूसरे साथियों से  किया साझा 

वरुण सिंह

आजमगढ़ जनपद के रौनापार स्थित वर्मा श्याम दुलारी पीजी कॉलेज के प्रांगण में बीए तृतीय वर्ष व स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्रबंधक ओम प्रकाश वर्मा व संस्था के डायरेक्टर अमित वर्मा ने मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलन करके किया ।
कार्यक्रम के बीच-बीच में अपने कॉलेज के छात्र-छात्राओं से उनके बीते तीन वर्षों का अनुभव को भी साझा करते दिखे । इस विदाई समारोह में एक ऐसा भी समय आजादी  छात्र-छात्राएं एक दूसरे से  गले मिलकर रोने भी लगे ।
जूनियर छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम को अत्यंत मनमोहक एवं हृदय को स्वीकृत कर देने योग्य बनाया।  सरस्वती वंदना में बीए द्वितीय वर्ष से अंतिमा यादव, अंजली, किरण, नीलम ने अपने नृत्य के माध्यम से सबका मन मोह लिया । वहीं अतिथियों का स्वागत करते हुए किरण यादव, वंदना सिंह, नीलम भारती और कुमारी अंजना ने किया ।बीए प्रथम छात्र सुमन कुमारी ने छम छम छम बैल के गीत पर नृत्य किया और अन्य छात्राओं में कविता रूबी यादव, गुंजा, चांदनी, कविता ,कविता यादव, रणजी ,अनीता, खुशबू रंजना ,दीपक ,आर्यन संतोष मनोज यादव आदि छात्र-छात्राओं ने अपने गीत काव्य नृत्य आदि प्रस्तुत किया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें