स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के बाद मुबारकपुर में पीलिया से मरने वालों की नहीं रुक रही है संख्या
वरुण सिंह / कलीम आजमी व जावेद
आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर के रोडवेज स्थित सोनकर बस्ती निवासिनी 16 बस वंदना सोनकर पत्नी अखिलेश सोनकर की पीलिया से मौत हो गई । पीलिया की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है । बता दें कि इक्कीस जनवरी से मुबारकपुर कस्बे में पीलिया ने अपना प्रकोप फैला रखा है ।
जिसके कारण अब तक पांच लोगों की पीलिया से मौत हो चुकी है । वहीं सैकड़ों लोग जनपद से लेकर विभिन्न शहरों के अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं ।स्वस्थ विभाग लाख कवायद करके मरीजों को दवा देने का कार्य कर रहा है लेकिन पीलिया से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है ।
डेढ़ माह के भीतर पांच मौत हो जाने से स्वास्थ विभाग से लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है ।स्वास्थ्य के समझ में नहीं आ रहा है कि पीलिया की रोकथाम कैसे की जाए । बता दें कि स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका परिषद दिन रात नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ पानी व दवाएं मुहैया करा रहा है । लोगों को नगर पालिका परिषद के चेयरमैन कलीमुन्निशा व अधिशासी अधिकारी राजपति बैस लोगों में जागरूकता के लिए रैली भी निकाल चुके हैं इन सब के बावजूद पीलिया से मरने वालों की संख्या रुक नहीं रही है