शहीद के पिता ने पूर्व मुख्यमंत्री कै सौंपा आठ सूत्री ज्ञापन
उन्नाव। समाजवादी पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज उन्नाव शहर के लोकनगर स्थित शहीद अजीत आजाद के घर पहुचकर उनके चित्र पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए और परिवार के सदस्यों से काफी देर तक वार्ता की। इस दौरान अखिलेश यादव ने परिवार के लोगो मे पिता प्यारे लाल, पत्नी मीना, भाई रंजीत और शहीद की मां को आश्वासन दिया कि उनके साथ हम लोग पूरी ताकत और हर समय उनके लिये खड़े है। शहीद अजीत आजाद के पिता प्यारे लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री को अपना 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने जिले के ही पूर्व में शहीद हुए अरविन्द विमल की माँ व भाई से भी वार्ता की और उनकी भी हर सभवः मदद का आश्वासन दिया। परिवार से मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्रकारो से वार्ता में केंद्र व प्रदेश की सरकार पर टिप्पणी की और बोले कि देश के लिये अपने जीवन को न्योछावर करने वाले शहीदो के साथ भी सरकार व जिम्मेदार लोग छल कर रहे है।
पार्टी के नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशान्त कटियार ने इस अवसर पर शहीद की माता जी को एक लाख रुपये की चेक प्रदान की। पार्टी के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने भी अपने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। परिवार के साथ वार्ता में पार्टी के एम एल सी सुनील यादव, पूर्व मंत्री सुधीर कुमार रावत, पूर्व विधायक राम कुमार, जिला उपाध्यक्ष सी के त्रिपाठी, जिला महासचिव राजेश यादव मौजूद रहे।
जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश पाल, अनिरुद सिंह चंदेल, मोहम्मद शरीफ खान, मुकेश यादव, रमन कुमार, सोनी सिंह परिहार, राजेश मिश्रा, जितेंद्र कुशवाहा, गंगा प्रसाद यादव सहित अन्य लोग पहले से वहा मौजूद थे। शहीद के परिवार के पास एक घण्टे रुकने के बाद श्री यादव कानपुर में लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी के घर के लिये प्रस्थान कर गऐ।