
हर रोज़ भारतीय बाज़ार में टेलिकॉम कंपनियां अपने लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन लॉन्च करती है. जिसमे लेटेस्ट कैमरा और भी लेटेस्ट फीचर रहते है. जो ग्राहकों को पसंद भी आते है\. जिनकी तलाश में युजेर्स को तलाश भी रहती है और क्यों ना हो आज के समय को देखते हुए हर किसी की इच्छा होती है उसके पास लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला स्मार्ट फ़ोन हो जो किसी भी स्मार्ट फ़ोन को टक्कर दे सके तो अब आपका इंतजार ख़त्म बताते चले MWC 2019 में एख इवेंट में टेक दिग्गज Huawei ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. कुछ दिन पहले ही सैमसंग ने भी अपने कमर्शियल फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. अब Huawei ने भी अपने Mate X फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. सीधे तौर पर इसका मुकाबला सैमसंग के Galaxy Fold से रहेगा.
जानिए और भी खूबियां
बता दे कंपनी ने इसकी कीमत 2299 euros (लगभग 1,85,000 रुपये) रखी है, जोकि सैमसंग के गैलेक्सी फोल्ड से ज्यादा है, गैलेक्सी फोल्ड की कीमत 1.40 लाख रुपये के करीब रखी गई है. Mate X को इस साल के बीच में उपलब्ध कराया जाएगा.
Whatever way you look at it, the flexible FullView OLED Display gives you an unparalleled view. #HUAWEIMateX #ConnectingTheFuture #MWC2019 pic.twitter.com/6ktzyivsWg
— Huawei Mobile (@HuaweiMobile) February 24, 2019
Huawei Mate X एक 5G डिवाइस है, जो फोल्ड होकर 6.6-इंच का स्लिम स्मार्टफोन बन जाता है तो वहीं इसे अनफोल्ड करने पर ये 8-इंच का टैबलेट बन जाता है. Huawei से पहले ऐसा ही अनोखा स्मार्टफोन सैमसंग ने पिछले हफ्ते अपने अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च किया था. यानी माना जा सकता है कि दुनिया की बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां अब फोल्डेबल स्मार्टफोन की तरफ बढ़ रही हैं. कंपनी ने लॉन्च के दौरान बताया कि Mate X के हिंज का डिजाइन काफी यूनिक है. इसमें 100 कंपोनेंट का यूज किया है जो हिंज को यूनिक बनाते हैं और स्मार्टफोन को फोल्ड करने के बाद भी इसमें गैप नहीं आता है. ऐसे में ये स्मार्टफोन काफी स्लिक बना रहता है.