किशोरियां सेनेटरी नेपकिन के प्रयोग में संकोच न करें : डीएम

  •  स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में किशोरियों को नि:शुल्क मिलेंगे नेपकिन
  •  मसूरी से शुरू हुआ कीड़े की दवा खिलाने का अभियान
  • 1 मार्च तक 11 लाख बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य

गाजियाबाद। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने जनपद के रजापुर विकास
खंड के अंतर्गत मसूरी गांव में सोमवार को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर
जागरूकता कार्यक्रम का आगाज किया। गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर
में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने पोषण अभियान के अंतर्गत 6 माह
के तीन शिशुओं का अनप्रासन संस्कार भी किया और गर्भवती महिलाओं की गोद
भराई भी की गई। कार्यक्रम में ग्रामीण किशोरियों को निरूशुल्क सेनेटरी
नेपकिन वितरित किए गए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से कृमि नाशक दवा
एल्बेंडाजोल कीगोलियां भी खिलाई गर्इं। कृमि नाशक दवा खिलाने का अभियान 1
मार्च तक चलेगा। स्वास्थ्य विभाग ने अभियान के दौरान एक से 19 वर्ष तक के
11 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलीखिलाने का लक्ष्य रखा है।

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज
व बाल विकास विभाग ने मिलकर आयोजित किया था। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी
ने ग्रामीण  महिलाओं वकिशोरियों का आह्वान करते हुए कहा आप  सभी से
मेरी अपेक्षा है कि सेनेटरी नेपकिन का उपयोग स्वयं करें और अन्य सभी
महिलाओं व किशोरियों को प्रेरित करें। पुराना कपड़ा प्रयोग करने सेगंभीर
बीमारी होने का खतरा रहता है। डीएम ने कहा समाज में परिवर्तन आया हैए
किसी भी महिला या किशोरी को सेनेटरी नेपकिन के प्रयोग में संकोच नहीं
करना चाहिए। डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी पूर्व माध्यमिक स्कूलों और
आंगनबाड़ी केंद्रों पर किशोरियों के लिए निशुल्क सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध
कराए गए हैं। महिलाओं के लिए स्वयंसहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए
नेपकिन मामूली कीमत पर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बालिकाएं
स्वस्थ होंगी तो पूरा परिवार स्वस्थ होगा और स्वस्थ रहने के लिए
स्वच्छतापहली शर्त हैए इसलिए किशोरियों को सेनेटरी नेपकिन का इस्तेमाल
करना बहुत जरूरी है। रॉयल इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने ग्रामीण
महिलाओं को जागरूक करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमपेश किया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय ने बताया कि प्रत्येक माह की 8 तारीख को किशोरी दिवस व 25 तारीख को लाडली दिवस मनाया जाता है।
जागरूकता कार्यक्रम में जिलाविकास अधिकारीए डिप्टी सीएमओ डाण् संजय
अग्रवालए बेसिक शिक्षा अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि मौजूद
थे।