शोपियां मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

जम्मू । दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के मिमांदिर गांव में बुधवार सुबह हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक कमांडर सहित दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद भी इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान जारी रखा है। मंगलवार देर रात जिले के मिमांदिर गांव में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सेना, एसओजी तथा सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया था।

इस दौरान सुरक्षाबलों ने उस स्थान को घेर लिया जहां पर आतंकी छिपे थे। सुरक्षाबलों को पास आता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। बुधवार सुबह तक चली इस मुठभेड़ में आतंकी संगठन जैश-ए मोहम्मद के दो आतंकी मारे गए। क्षेत्र में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की संभावना के चलते सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक एसपी पानी ने भी शोपियां मुठभेड़ में जैश के दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें