सीमा पर तनाव के चलते बढी एक्सप्रेस वे पर स्थित हवाई पट्टी की सुरक्षा

जिला प्रशासन ने पुलिस को किया चौकन्ना

उन्नाव। वायुसेना के द्वारा पाकिस्तान में घुसकर कार्यवाही करने के बाद भारत पाक सीमा पर हलचल बढ़ गयी है। इसी के मद्देनजर क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर स्थित हवाई पट्टी की सुरक्षा के लिहाज से जिला प्रशासन ने पुलिस को चौकन्ना कर दिया। वही यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि अभी उन्हें इस तरह के कोई भी निर्देश नहीं मिले हैं। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद बीते 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी शिविर तबाह कर दिए थे।

जिसमें लगभग तीन सौ  आतंकी मारे गए थे। इसी कार्यवाही के बाद एलओसी पर दोनों देशों की सेनाये सतर्क हो गई है। भारतीय सीमा पर स्थित  सभी सैनिक चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही  देश के अंदर सभी हवाई अड्डे, रेलवे तथा बस स्टेशनो में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया।

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यहाँ  जिला प्रशासन ने क्षेत्र के लखनऊ-आगरा हवाई पट्टी पर पुलिस को चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। निर्देशानुसार आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों पर कड़ी नजर रखी जाए। वही यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी रमेश चतुर्वेदी ने बताया कि अभी तक उन्हें इस तरह के कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। फिर भी वह सीमा की हलचल को देखते हुए चौकसी बरत रहे हैं। एक्सप्रेस वे पर डायल हंड्रेड पुलिस की गस्त भी तेज कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें