- सिपाही संजय यादव ने भारतीय सेना इंद्रजीत को थप्पड़ भी मारे
- पयागपुर थाना का काफी लोगों ने घेराव कर रख्खा है और
- सिपाही संजय यादव को निलंबित करने की कर रहे मांग
- इंद्रजीत यादव ने एसपी गौरव ग्रोवर से बात की तो एसपी ने इंद्रजीत को बुलाया एसपी कार्यालय
- इंद्रजीत यादव ने जाने से किया इंकार
क़ुतुब अंसारी / विष्णु मिश्रा
हुजूरपुर ( बहराइच ) पयागपुर थाने पर सेना का नही है कोई सम्मान ,सिपाही ने फौजी से की अभद्रता ,फौजी को ढकेलकर थाने से निकाला बाहर ,फौजी ने सिपाही पर लगाया पीटने का आरोप ,सूचना पर भीड़ ने थाना घेरा ,थानाध्यक्ष पयागपुर बृजेश पांडेय ने दिया सिपाही के लाइन हाज़िर होने का आश्वासन ,तब जाकर मानी भीड़ थाने बुलाकर उसको थप्पड़ मारा गया और तमाम प्रकार से अब शब्द भी कहा गया लोगों ने किया थाने का घेराव जब इंद्रजीत यादव एसपी से फोन पर बात किए तो एसपी गौरव ग्रोवर ने कहा कि आप यहां आ जाओ इंद्रजीत ने कहा हम वहां नहीं जाएंगे उनका गरज है तो यहां खुद आए इंद्रजीत ने कहा हमारा काम है
बॉर्डर पर खाना घर खाना नहीं धरा गाना पुलिस का काम है और पुलिस खुद करें और वह किसी को भी ऐसे थप्पड़ नहीं मार सकते हैं इंद्रजीत का कहना है इसके खिलाफ जो भी पनिशमेंट लागू हो उसे दिया जाए काफी संख्या में लोगों ने थाने के किया घर आओ और सिपाही को निलंबित कराने की कर रहे हैं मांग l