- परिजनों में मचा हाहाकार, हादसे से है आक्रोशित ग्रामीणों ने नानपारा लखीमपुर मुख्य मार्ग पर लगाया जाम।
- घटना की सूचना पाकर वन क्षेत्राधिकारी ककरहा इरफान अंसारी, मिहींपुरवा तहसीलदार केशव राम, मोतीपुर थानाध्यक्ष हेमंत कुमार गौड़ व जालिम नगर चौकी इंचार्ज अरविन्द यादव अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
क़ुतुब अंसारी / ज़ैद खान
मिहींपुरवा (बहराइच) – कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा वन रेन्ज अंतर्गत जंगल से काफी दूर मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गिरगिट्टी के नानपारा लखीमपुर हाईवे से सटे मजरा मटियापुरवा में गुरूवार की शाम लगभग 5:30 बजे परिजनों के साथ खेत में काम कर रही बालिका पर गन्ने के खेत से निकले तेंदुए ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तेंदुए के हमले में बालिका के गले पर हुए गंभीर गांव से बालिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चीख पुकार सुन परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हांका लगाकर तेंदुआ को मौके की ओर खदेड़ा। तेंदुए के हमले में बालिका की मौत की सूचना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया है।
प्राप्त सूचना के अनुसार
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गिरगिट्टी के मजरे मटियापुरवा में गुरूवार की देर शाम ह्रदय राम अपनी पत्नी व अन्य परिजनों के साथ खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान जंगल से निकले तेंदुआ ने ह्रदय राम की लगभग 14 वर्षीय बेटी पुष्पा के गले पर घातक हमला कर दिया। बेटी पर हमला होते ही ह्रदय राम व अन्य परिजनों ने शोर मचाया। ग्रामीण लाठी डंडा लेकर दौड़े और हांका लगाया।
जिस पर तेंदुआ जंगल की ओर चला गया। जब तक एम्बुलेंस पहुंच पाती किशोरी ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मोतीपुर थाने व रेंज कार्यालय को दी। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश पैदा हो गया है। गुस्साए ग्रामीणों ने घटना के बाद वन विभाग सहित प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित हो नानपारा लखीमपुर हाईवे पर जाम लगा दिया । घटना की सूचना पाकर मिहींपुरवा तहसीलदार केशवराम, मोतीपुर थानाध्यक्ष हेमंत कुमार गौड़ , पकड़ा 1 सत्रा अधिकारी इरफान अंसारी सहित सभी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। घटना के संबंध में पूछे जाने पर डीएफओ जीपी सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है। मौके पर टीम गयी ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने का प्रयास किया जा रहा है। पी एम रिपोर्ट आने के बाद शासन की तरफ से दी जाने वाली आर्थिक सहायता परिजनों को उपलब्ध कराई जाएगी। तथा तेंदुए के पकड़ने के लिए जल्द ही सार्थक उपाय किए जाएंगे। मौके पर वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई है।
पहली घटना से लगभग 4 किलोमीटर दूरी पर ककरहा वन रेन्ज अन्तर्गत ही मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुल के मजरा निबिया गौरी निवासी लगभग 15 वर्षीय बिंद्रा पुत्र पुत्तु आर्या को 8 फरवरी की देर शाम लगभग 5:00 बजे परिजनों के साथ खेत में काम करते समय गन्ने के खेत से निकले तेंदुए ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। घटना के बाद से वन विभाग द्वारा दो धर्मों सेंसर कैमरा व तेंदुआ पकड़े जाने के उद्देश्य पिज्जा भी लगवाया गया था। जहां लगातार वन विभाग की टीम अपनी निगाह बनाए हुए हैं। लेकिन अभी तक तेंदुए को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई है।