लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर मोदी सरकार को जुमले वाली ढोंगी सरकार बताया। अखिलेश ने ट्वीट किया, “खेती, उद्योग, दुकानदारी, कारोबार सब बदहाल। घरेलू-विदेशी मांग, नौकरी, रोजगार सब बेहाल। अब नहीं चाहिए फिर से जुमले वाली ढोंगी सरकार।“
खेती, उद्योग, दुकानदारी, कारोबार सब बदहाल
घरेलू-विदेशी मांग, नौकरी, रोजगार सब बेहाल
नहीं चाहिए अब फिर जुमलेवाली ढोंगी सरकार pic.twitter.com/XBrLz6uucu— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 1, 2019
सपा अध्यक्ष ने इसके साथ ही एक समाचार पत्र की कटिंग अपलोड की है, जिसकी हेडलाइन है, पिछली पांच तिमाही में जीडीपी सबसे कम। इसमें सेंट्रल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस (सीएसओ) के आर्थिक वृद्धि दर के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया गया है कि खेती और औद्योगिक विकास में कमी ने अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर झटका दिया है।
चालू वित वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसम्बर में जीडीपी घटकर 6.6 प्रतिशत रह गई है। यह पिछली पांच तिमाही का निचला स्तर है। पहली तिमाही में विकास दर 8 और दूसरी में 7 प्रतिशत थी।