पी एम आवास के ड्रीम प्रजेक्ट पर प्रधान व सचिव लगा रहे ग्रहण 

 गरीबो के सर से छत का सहारा भी छीन लिया ग्राम प्रधान व सिग्रेटरी ने
क़ुतुब अंसारी / अशोक सोनी
बहराइच l उत्तर प्रदेश के अति पिछड़े जनपद बहराइच मे प्रधानमन्त्री मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर भी गाँव के ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी पलीता लगा रहे हैं पीड़ित जनों की आवाज नक्कार खाने मे तूती की तरह दब कर रह जाती है मंत्री व विधायको का सिपारसी पत्र भी यहाँ कोई मायने नही रख रहा है यहाँ खुला खेल सुकराना का खेल जा रहा है जिसकी एक बानगी को देख आप सहज ही अंदाजा लगा लेंगे कुछ कहने की जरूरत नही है।
बहराइच के विकास खण्ड का एक माजरा भौरी गाँव के नाम से जाना जाता है पिछड़े पन के कारण यहाँ कोई रोजगार तक का साधन नही मेहनत मजदूरी कर लोग शहरों की ओर लोग यहाँ जाने तक को मजबूर रहते है यहाँ झोपड़ी के आशियाने मे रह रहे लोगो को जब पता चला कि सरकार उन्हे छत के सहारे का पैसा दे रही है तो इस गाँव के गरीब लोगो मे बच्चा राम पुत्र ढोडे,आशा राम पाठक पुत्र माधवराज,लल्लू मिश्र पुत्र रामेश्वर,राम प्रताप पुत्र कृष्ण चन्द आदि ने खण्ड विकास अधिकारी समेत ग्राम प्रधान व सिग्रेटरी से संपर्क साधा ऑनलाइन आवेदन भी किया पात्रता सूची मे जब नाम आया तो ग्राम प्रधान व सिग्रेटरी इन गरीबो से बीस हजार रुपयों की रिश्वत मांग रहा है जबकि इन गरीबो के पास भरण पोषण के लाले है इन पीड़ितों ने कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी व विधायक सुरेश्वर सिंह से सिपारसी पत्र भी प्रधान को दिया जिस पर वे लोग एक ही रट लगा रहे हैं रिश्वत दो कालोनी लो अब सवाल ये उठता है ये पीड़ित किस चौखट पर माथा टैंके जहाँ इनसब को छत का सहारा मिले वैसे पूरे जनपद मे पात्रो को यहाँ पी एम आवास के लिए बगैर सुकराना के काम नही चल रहा है।